न्यू दिल्ली |सरकार ने पूर्व सैनिको और उनके आश्रितो को मिलने वाली वित्तीय सहयता में 100 प्रतिशत को वृद्धि कर दी है |अब कंद्रीय सैनिक बोर्ड के माध्यम सी पूर्व सैनिक कल्याण विभाग की और सी संचालित योजनाओं के तहत पूर्व सैनिक व उनके आश्रित दोगुनी वित्तीय सहायता पाने के हकदार होंगे |
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है|इस प्रस्ताव के प्रति लाभार्थी गरीबी 4,000 रूपये सी दोगुना कर 8,000 रूपये प्रति माह कर दिया गया है|यह उन 65 वर्ष सी अधिक आयु के गैर पेंशनभोगी पूर्व सैनिको व उनकी विधवाओं के लिए है, जिनकी कोई नियमित आए नहीं है | साथ ही, पहली कक्षा से स्नातक तक की पढ़ाई करने वाले दो आश्रित बच्चों या दो वर्षीय स्नाताकोतर पाठ्यक्रम में अध्यनरत विधवाओं के लिए शैक्षणिक अनुदान 1000 से बढ़कर 2000 रूपये प्रति माह कर दिया है| विवाह अनुदान अब 50,000 से बढ़ाकरा 1,00000 रुपए कर दिया है|
- What Is Hot News
- उत्तर प्रदेश
- गुजरात
- छत्तीसगढ़
- दिल्ली एनसीआर
- देश
- मध्य प्रदेश
- महाराष्ट्र
- राजस्थान
- हरियाणा
सरकार ने पूर्व सैनिको की आर्थिक सहायता 100% बड़ाई
