नई दिल्ली 6 अप्रैलः अभिनेता सलमान खान की बेल पर सुनवाई आज नहीं हो सकी। वो आज भी जेल मे रहेगे। बेल पर फैसला कल होगा।
सेशन कोर्ट के जज फैसला कल सुनायेगे।हालांकि इसमे देर हो सकती है। आज सलमान के वकील ने दलील दी। अब दूसरा पक्ष भी दलील देगा। इसके बाद ही फैसला होगा
सेशन कोर्ट द्वारा सुनवाई शनिवार तक स्थगित करने के चलते सलमान खान को अब आज की रात भी जोधपुर सेंट्रल जेल में ही रात गुजारनी पड़ेगी. सेशन कोर्ट के जज ने सजा के स्थगन पर फैसला सुनाने से पहले निचली अदालत से जजमेंट का रिकॉर्ड मांगा है.
सुनवाई के दौरान जहां बिश्नोई समाज की ओर से पेश हुए अभियोजन पक्ष के वकील ने कहा है कि चश्मदीदों ने सब कुछ देखा और सलमान पर जुर्म साबित होता है, वहीं सलमान के वकील महेश बोड़ा ने कहा कि गवाह भरोसे के लायक नहीं हैं.
अभियोजन पक्ष के वकील ने दलील दी कि डीएनए जांच सलमान के खिलाफ गए हैं, वहीं सलमान के वकील की दलील थी कि एफएसएल जांच में गोली से मौत की पुष्टि नहीं हुई है.