सवॅ ब्राह्मण महासभा समिति
सीपरी बाजार झांसी के तत्वावधान में कारगिल शहीद पार्क सीपरी बाजार झांसी के गेट पर लहर की देवी चुनरी रथयात्रा
का स्वागत किया गया।
तथा उसमे सामिल हुए लोगों को
र्सबत वितरण किया गया।
कार्यक्रम में श्री पी के गोस्वामी वी के प्रभाकर, प्रदीप देवलियां
रमेश रामसिंह यादव , विनोद कुमार साहू, आदि उपस्थित रहे।
अतः मैं श्री जे एस लिटोरिया
महामंत्री द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।
जे एस लिटोरिया
सवॅ ब्राह्मण महासभा समिति सीपरी बाजार झांसी के तत्वावधान में कारगिल शहीद पार्क सीपरी बाजार झांसी के गेट पर लहर की देवी चुनरी रथयात्रा का स्वागत किया गया।
