सहारनपुर। दिल्ली में नवभारत टाइम्स नॉउ की रिपोर्टर से भाजपा सांसद बृज भूषण शरण द्वारा सवाल पूछने पर अभद्रता किये जाने और आईडी तोड़े जाने पर सहारनपुर में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा के निर्देशानुसार सांसद बृज भूषण के खिलाफ कार्यवाही को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा को संबोधित ज्ञापन सौप कर विरोध जताया। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के महामंत्री प्रशासनिक नवाजिश खान के नेतृत्व में पत्रकारों का एक प्रतिनिधि मंडल भाजपा के महानगर अध्यक्ष राकेश जैन से मिला और उनको ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधि मंडल में पत्रकार संजय चौधरी (जीपीए महानगर अध्यक्ष) मुकेश शर्मा, वेदप्रकाश पांडे, मनोज मिड्ढा, इसम सिंह, साजिद खान, जोहेब खान आदि मौजूद रहे। ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि नवभारत टाइम्स नॉउ के पत्रकार से बदसलूकी पर सांसद बृज भूषण शरण खेद व्यक्त करें अन्यथा पत्रकारों का विरोध जारी रहेगा।
झांसी डीएम द्वारा जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में पेयजल परियोजनाओं को निर्धारित समय में पूर्ण करने एवं निर्माण कार्य के दौरान की गई रोड कटिंग को शीघ्र ठीक कराने आदि आवश्यक निर्देश दिये गए।
थाना उल्दन – जनपद झाँसी डकैती के प्रयोजन से एकत्रित 4 अभियुक्तों को अवैध असलहों व कारतूसों सहित गिरफ्तार किया गया थाना उल्दन पुलिस द्वारा 4 नफर अभियुक्तों को डकैती करने के प्रयोजन से एकत्रित होकर तैयारी करने के कारण 3 अदद तमन्चा देशी 315 बोर नाजायज मय अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक अदद नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना उल्दन पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
सार्वजनिक स्थान पर हार – जीत की बाजी लगाकर जुआ पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया*
झांसी थाना पूँछ पर तैनात उ 0 नि 0 सत्यदेव पाठक मय पुलिस बल के साथ चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति व वाहन हेतु थाना क्षेत्र में मामूर थे । जरिये मुखबिर सूचना मिली की ग्राम सेरसा में एकत्र होकर सार्वजनिक रूप से जुआ खेला जा रहा है । मुखविर की बात का विश्वास कर मौके पर एक बारगी दविश देकर 6 नफर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया ।