साइबर थाने में दर्ज कराई जाएगी डॉक्टर के नाम पर ठगी की शिकायत

झाँसी | मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर के ऑनलाइन चिकित्सीय परामर्श की बुकिंग के नाम पर मरीजों से ठगी होने से खलबली मची हुई है | इधर, कई डॉक्टरों ने स्पष्ट किया है कि वह कॉलेज में ही मरीजों को देखते हैं, ऑनलाइन परामर्श नहीं देते हैं |
जालसाज हैक्साहेल्थ डॉट कॉम वेबसाइट पर देश भर के तमाम डॉक्टर से चिकित्सीय परामर्श दिलाने के नाम पर बुकिंग करते हैं| बुकिंग के साथ ही लिंक भेज डेढ़ सौ से लेकर ₹300 परामर्श शुल्क जमा करवरकर लोगों को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है| इस वेबसाइट पर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर अंशुल जैन, डॉ कुलदीप चंदेल, डॉ सौरभ अग्रवाल, डॉ हेमा जी शोभने, डॉ सुशील कश्यप, डॉ नीरज कुमार बनोरिया और डॉ राजकुमार वर्मा समेत 50 से ज्यादा सीनियर एवं जूनियर डॉक्टरों के नाम है|
सीएमएस डॉक्टर सचिन माहुर का कहना है की कई डॉक्टरों ने अपना पक्ष लिखकर दिया है और कइयों के आने बाकी हैं | जल्द ही सभी के पक्षो को एकत्रित कर साइबर क्राइम थाने पर शिकायत की जाएगी|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *