नई दिल्ली 25 अप्रैलः जोधपुर मे आज थोड़ी देर बाद आशाराम बापू पर बलात्कार के मामले मे फैसला आने की उम्मीद है। जज कोर्ट मे पहुंच गये हैं। उधर, आशाराम के साधक आश्रम मे हवन पर बैठ गये है। सरकार ने सुरक्षा केस भी इंतजाम किये है।
आशाराम पर आने वाले फैसले को लेकर बसुंधरा सरकार सतर्क है। आशाराम के साधको को उम्मीद है कि बापू को क्लीन चिट मिल जाएगी। अदालत की कार्यवाही सुबह आठ बजे से शुरू होने की संभावना है।
जोधपुर जेल में कोर्ट बनाया गया है, जहां फैसला सुनाया जाएगा. वहां के आसपास किसी बाहरी व्यक्ति को फटकने की इजाजत नहीं है. आसाराम के पाल स्थित आश्रम में चंद सेवादारों को छोड़कर पूरी तरह खाली करवा दिया गया. आश्रम के आसपास किराए पर रह रहे समर्थकों को भी सोमवार को ही रवाना कर दिया गया है.
जेल में कोर्ट लगने और फैसले के मद्देनजर पुलिस ने मंगलवार रात से ही सेंट्रल जेल की तरफ जाने वाले रास्ते सील कर दिए हैं. सरकारी कर्मचारियों को परिचय पत्र की जांच के बाद जाने की इजाजत दी जा रही है. इसके अलावा किसी भी व्यक्ति के पैदल या वाहन से आवाजाही पर पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है.