नई दिल्ली 3 जून विदिशा के रहने वाले संजीव श्रीवास्तव उर्फ दब्बू जी यानी अंकल जी इन दिनों सोशल मीडिया पर जबरदस्त छाए है उनके छाने का कारण उनका डांसहै, जिसकी विदेश में भी चर्चा है। अब उनका नया वीडियो सामने आया है जो उनके कॉलेज का है। इस कॉलेज में वो प्रोफेसर है।
वीडियो साल 2018 के नए साल के सेलिब्रेशन का है. जिसमें उन्होंने गोविंदा, कैटरीना और सलमान के गाने ‘सोनी दे नखरे सोने लग दे’ पर जोरदार डांस किया है. ये कहना सही होगा संजीव जितने बेहतरीन डांस हैं उतने ही बढ़िया एक प्रोफेसर हैं.
कॉलेज स्टाफ का कहना है कि संजीव जितने अच्छे प्रोफेसर हैं उतने ही अच्छे डांसर भी हैं कॉलेज के प्रोग्राम में उनका डांस होता है संजीव उस समय फेमस हुए जब उन्होंने अपनी शादी की सालगिरह पर डांस का वीडियो सोसल मीडिया पर वायरल किया।