सिद्धार्थनगर- 15 वर्षीय किशोरी की नदी में डूबने से हुई मौत, कल भैंस चराने गई थी,आज नदी में उतराता मिला शव, थाना उसका बाजार क्षेत्र के सेखुई गांव की घटना.
कन्नौज-3 शातिर चोरों को कन्नौज पुलिस ने दबोचा, घरों-धार्मिक स्थलों में नकब लगा करते थे चोरी, कांशीराम कॉलोनी से परवेज, शाहबाज,फैज अरेस्ट, पूछताछ में जोड़ीनाथ मंदिर,मेहंदीघाट में कबूली चोरी.
आपको बताते चलें, खुद को सेफ करने के लिए बरेली के SSP ने थाना प्रभारी, 2 दरोगा समेत 6 पुलिस वालों को सस्पेंड कर दिया है।* विभागीय जांच के आदेश भी दिए हैं। लेकिन डीजीपी ने अभी तक बरेली SSP के खिलाफ कार्रवाई के कोई संकेत नहीं दिए और उनसे को स्पष्टीकरण तलब किया है। बरेली प्लॉट कब्जे को लेकर भयंकर वायरल वीडियो में जिस तरह से पुलिस विभाग की भूमिका रही है उसको लेकर काफी छीछालेदर हुई है।
उन्नाव: संदिग्ध हालत में खेत में पड़ा मिला युवक शव,ईंट भट्ठे के मजदूर का खेत में शव मिला,ग्रामीणों ने शव पड़ा देख पुलिस को दी सूतना,बांगरमऊ क्षेत्र के काजीपुर गांव के पास की घटना.
आगरा : अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को कुचला ,बाइक सवार युवक की मौके पर मौत ,मृतक युवक के पास से निकली पिस्टल ,पुलिस मृतक युवक की शिनाख्त में जुटी ,बाह के धोबई गांव के पास की घटना.
बलिया – सड़क किनारे नाबालिग का शव मिलने से हड़कंप,ग्रामीणों ने शव देखकर पुलिस को दी सूचना,मौके पर एसपी ने घटनास्थल का किया निरीक्षण,मृतक के शव,चेहरे पर गम्भीर चोटों के निशान,उभांव थाना क्षेत्र के अठगांवा का मामला
मेरठ: रिश्ता टूटने पर मंगेतर के भाई की हत्या का मामला,मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर गिलेमान से पुलिस की मुठभेड़,बाग में तमंचा बरामद करने गिलेमान को लाई थी पुलिस,गड्ढे से तमंचा निकाल पुलिस पर फायरिंग का प्रयास,जवाबी फायरिंग में गिलेमान के दाएं पैर में लगी गोली,पूर्व मंगतेर के भाई को घर बुला गोली मार की थी हत्या,घायल हिस्ट्रीशीटर को इलाज के लिए अस्पताल भेजा,फलावदा पुलिस की हुई हिस्ट्रीशीटर गिलेमान से मुठभेड़.