➡लखनऊ – अयोध्या के लिए चलेंगी 14 जोड़ी आस्था स्पेशल ट्रेनें, आज से रेलवे शुरू कर रहा आस्था स्पेशल ट्रेनों का संचालन, ये ट्रेनें 12 फरवरी तक अयोध्या पहुंचेंगी, जम्मू, हरिद्वार, पंजाब से चलकर लखनऊ होते अयोध्या पहुंचेंगी
➡लखनऊ- सिपाही के 60244 पदों के लिए लिखित परीक्षा,17 और 18 फरवरी को लिखित परीक्षा कराई जाएगी,भर्ती बोर्ड ने परीक्षा तिथि को लेकर आदेश जारी किया.
➡अयोध्या- सीएम योगी ने रामलला के दर्शन किए, सीएम योगी ने राम मंदिर में पूजा की, राम मंदिर परिसर का सीएम ने निरीक्षण किया, निर्माण कार्यों का सीएम ने जायजा लिया, ट्रस्ट पदाधिकारियों के साथ थोड़ी देर में बैठक.
➡बस्ती- सत्य लोक आश्रम में दुष्कर्म के आरोप का मामला, बाबा के गुर्गों ने गवाहों के घर पोस्टर लगाकर धमकी दी, गवाही देने पर परिवार की हत्या की धमकी का पोस्टर, डरे, सहमे परिवार ने लगाई पुलिस से सुरक्षा की गुहार, आश्रम के बाबा पर चल रहा है बलात्कार का मुकदमा, बस्ती के लालगंज थाना क्षेत्र के सेल्हरा का मामला.
➡आगरा- संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत का मामला ,हत्या की आशंका को लेकर लगाया गया जाम,अनहोनी की आशंका में दर्ज कराई थी गुमशुदगी,मध्य प्रदेश सीमा में चंबल किनारे मिला था शव,शव रखकर कार्रवाई की मांग पर अड़े परिजन,थाना पिनाहट के पडुआपुरा का मामला.
➡कन्नौज – अलीगढ़ जा रहे ओपी राजभर कन्नौज में रुके ,ओपी राजभर ने कार्यकर्ताओं से की मुलाकात ,अब अवसरवादिता की राजनीति हो गई है- राजभर ,‘अब जो गठबंधन हो रहे अवसरवाद के हो रहे हैं’ ,कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद अलीगढ़ रवाना हुए राजभर.
➡कौशांबी- ग्रामीणों ने सोलर लाइट तोड़ने का लगाया आरोप, भाजपा बूथ अध्यक्ष पर सोलर लाइट तोड़ने का आरोप, सपा विधायक निधि से लगाई गई थी सोलर लाइट , ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने मामला किया दर्ज, पइंसा थाना क्षेत्र के जवई पड़री गांव का मामला.
➡हमीरपुर – दो युवकों की मौत से इलाके में हड़कंप, दोनों युवकों ने सूने घर में की आत्महत्या,1 युवक ने शराब पीने से मना करने पर की आत्महत्या,दोस्त की मौत से परेशान दूसरे युवक ने भी की आत्महत्या,पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,थाना कुरारा कस्बे के वार्ड नं 9 का मामला.
➡अम्बेडकरनगर- 1 माह पूर्व लापता किशोरी का आजमगढ़ में मिला शव, तालाब से बरामद हुआ किशोरी का शव , 10 दिन पुराना बताया जा रहा है शव,परिजनों ने युवक पर भगा ले जाने का लगाया था आरोप,राजेसुल्तानपुर थाने में दर्ज हुआ था मुकदमा, अम्बेडकरनगर पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम हाउस, एक महिला समेत चार लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा, राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के समडीह गांव का मामला.
➡मेरठ – सदर के जॉली शॉपिंग सेंटर से 44 लाख की ठगी,78 हजार की मूर्तियां बेचने के लालच में ठगा गया,खुद को सेना का अफसर बताकर ठगों ने ठगा, दर्जनों बार पैसा भेजकर कमी निकालता रहा ठग,जॉली सेंटर ने पहले भेजा था QR कोड और बिल ,खाते का डिटेल और ओटीपी कई बार ठग को भेजा, जॉली सेंटर ने साइबर क्राइम थाने में दर्ज कराया केस.
➡पीलीभीत – नेपाली हाथियों के मूवमेंट से रिहायशी क्षेत्र में दहशत,4 दिनों से हाथियों ने डाला डेरा ,हाथियों की चहलकदमी से गांव में मचा हड़कंप,. वन विभाग निगरानी का कर रहा दावा,पीलीभीत टाइगर रिजर्व के महोफ बराही रेंज का मामला
➡बहराइच – धर्मांतरण कराकर शादी रचाने का आरोप FIR दर्ज, बीजेपी मंडल अध्यक्ष की तहरीर पर दर्ज हुई FIR,मामले की शिकायत एसडीएम तक पहुंची,फर्जी तरीके से आधार कार्ड से नाम बदलने का आरोप,मामले की जांच में जुटी पुलिस, बहराइच के थाना फखरपुर क्षेत्र का मामला.
➡बांदा – राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का बांदा आगमन, कृषि, प्रौद्योगिकी विवि के दीक्षांत समारोह में लेंगे भाग,आनंदीबेन नौवें दीक्षांत समारोह की होंगी मुख्य अतिथि, छात्र-छात्राओं को करेंगी प्रमाण पत्र का वितरण, महिला कौशल, उद्यमिता केंद्र का करेंगे उद्घाटन,महिला छात्रावास का करेंगी शिलान्यास, 12:00 बजे होगा राज्यपाल का आगमन, 4 घंटे तक रुकेगी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, राज्यपाल कृषि सम्मान समारोह में लेंगी भाग.
➡कौशाम्बी- चेकिंग के दौरान कार ने सिपाही को मारी टक्कर,टक्कर लगने से सिपाही अवनीश दुबे की मौत,पुलिस को बकरा चोरी की मिली थी सूचना,एसपी बृजेश श्रीवास्तव, सीओ चायल मौके पर पहुंचे,सरायअकिल थाना इलाके के पटेल चौरहा की घटना
➡पीलीभीत- ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक सवारों को मारी टक्कर,बाइक सवार दो लोगों की मौके पर हुई मौत,हादसे के बाद लगा भीषण जाम,पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,अमरिया के नगरिया कॉलोनी के पास का मामला
➡गाजियाबाद- नहीं थम रहा सोसाइटी में आवारा कुत्तों का आतंक,पार्क में खेल रहे ढाई साल के बच्चे को 4 कुत्तों ने काटा,घटना का सीसीटीवी आया सामने,राजनगर एक्सटलटेंशन के केडीपी सोसाइटी की घटना.
➡गाज़ियाबाद- सन्यासियों ने किया कलेक्ट्रेट के बाहर हापुड़ रोड जाम,यति नरसिंहानंद गिरी को जेड+ सुरक्षा की कर रहे मांग, कलेक्ट्रेट गेट के सामने आमरण अनशन पर बैठे संन्यासी, हापुड़ रोड पर लगा लंबा जाम, पुलिस मौके पर मौजूद.
➡दिल्ली – भारत मंडपम में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम, माता-पिता बच्चों की तुलना न करें – पीएम मोदी, बच्चों को तनावमुक्त रखने की कोशिश करें – पीएम, अपने ही दोस्तों से कैसी स्पर्धा – पीएम नरेंद्र मोदी, तुलना से बच्चों में द्वेष का भाव आता है – पीएम, शिक्षक भी हमेशा बच्चों से बात करें – पीएम मोदी, शिक्षक प्रेशर को कम करने की कोशिश करें- पीएम, छात्र अपने अनुभव दूसरे छात्रों से शेयर करें- पीएम, चुनौती, स्पर्धा न हो तो जीवन प्रेरणाहीन होगा- PM.
———————————————————————————————-