सी0बी0एस0ई द्वारा ट्रेनर्स और प्रशिक्षकों को किया गया अत्याधुनिक शिक्षण तकनीकों से लैस

झांसी।
सी0बी0एस0ई द्वारा केन्द्रीय सचिवालय प्रशिक्षण एवं प्रबंधन संस्थान(ISTM) और कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) के सहयोग से ट्रेनर्स का दो दिवसीय प्रशिक्षण मार्डन पब्लिक स्कूल कानपुर रोड कोछाभाँवर झाँसी में सफलता पूर्वक सम्पन्न
12 व 13 दिसंबर को आयोजित कार्यक्रम में सी0बी0एस0ई0 से संबध स्कूलों के 70 अनुभवी शिक्षकों और प्रधानाचार्यों ने भाग लिया। प्रमुख ट्रेनर करमजीत सोढ़ी ने नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति को समझाया साथ ही अकादमिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक कौशल मानकों के वारे में समझाया साथ ही अभिनव शैक्षणिक दृष्टिकोणों पर जोर देते हुए प्रतिभागियों को अत्याधुनिक शिक्षण तकनीकों से लैस किया ताकि अधिक प्रभावी शिक्षण को बढ़ावा दिया जा सके कार्यक्रम का समापन मॉर्डन पब्लिक स्कूल की प्राचार्या श्रीमति रतना विश्वनाथन के द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव के साथ किया हुआ। इस अवसर पर प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण सत्र के अपने बहुमुल्य FEEDBACK और अनुभव भी साझा किये और प्रशिक्षकों को उनके सुसंगत मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *