जम्मू 2 जून। श्रीनगर में शानिवार को जवानों पर जैस ने 4 बार ग्रेनेड से हमला किया, जिदमे 5 जवान घायल हो गए।
पहला हमला श्रीनगर के फतहकदल और दूसरा बुदशाह इलाके में हुआ जहां सीआरपीएफ वाहनों को निशाना बनाया गया. इसमें चार जवानों सहित पांच लोग घायल हो गए. तीसरा हमला श्रीनगर के जहांगीर चौक में हुआ.
यहां 300 मीटर की दूरी से हमले को अंजाम दिया गया. चौथा हमला मोमिनाबाद-बातामालू में हुआ है