लखनऊ – सीएम योगी,राम मंदिर को धमकी देने का मामला*
STF चीफ अमिताभ यश को भी दी गई थी धमकी ,बम से उड़ाने की धमकी देने वाले दोनों गिरफ्तार, भारतीय गौ सेवा परिषद के अध्यक्ष ने रची थी साजिश, खुद को सुरक्षा मिलने के लिए रची थी साजिश ,देवेन्द्र तिवारी ने गनर पाने के लिए रची थी साजिश, भारतीय गौ सेवा परिषद का अध्यक्ष है देवेन्द्र तिवारी ,दोनों ने फर्जी आईडी बनाकर दी थी धमकी, अपने ही कर्मचारियों से खुद को कराया था ई मेल ,देवेन्द्र तिवारी का आलामबाग में है खुद का कॉलेज ,देवेन्द्र तिवारी पर लखनऊ के कई थानों में दर्ज है FIR, मानक नगर, आशियाना, गौतमपल्ली, आलमबाग में है FIR.
रायबरेली- संदिग्ध हालत में बच्ची के मिलने का मामला , बच्ची की हालत अभी भी गंभीर,चल रहा इलाज , गंभीर हालत में जिला अस्पताल में चल रहा इलाज , कल अचेत अवस्था में सड़क के किनारे मिली थी, मासूम की अभी तक नहीं हो सकी है शिनाख्त,मासूम के साथ अनहोनी की जताई जा रही आशंका, मिल एरिया थाना क्षेत्र के सारस चौराहे की घटना.
कासगंज – पशु को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद*
विवाद की सूचना पर पहुंचे SHO को लगी गोली, दो पक्षों में विवाद की सूचना पर पहुंची थी पुलिस, SHO को गोली लगने से इलाके में मचा हड़कंप, घटनास्थल का एसपी ने किया बारीकी से निरीक्षण, पशु को लेकर ग्रामीणों के दो पक्षों में विवाद, घायल इंस्पेक्टर को अलीगढ़ किया गया रेफर, सिकंदपुरवैश्य के इंस्पेक्टर हरिभान सिंह घायल, सिकंदपुरवैश्य थाना क्षेत्र के नरपट गांव की घटना.