कोरोना जैसी महामारी में अपनी जान को जोखिम में डालकर दूसरों की जान को बचाने का कार्य हो, या भाई बनकर गरीब बहनो के जीवन को सुरक्षित करने का कार्य या बुजुर्गों एवं माताओं का बेटा बनकर उनकी सेवा में संघर्ष सेवा समिति संस्थापक डॉ. संदीप सरावगी एवं समिति सदस्य सदैव तत्पर रहते हैं, संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पर समिति सदस्य का धूमधाम से मनाया गया दिवस। सर्वप्रथम समिति सदस्य भूपेंद्र यादव एवं पृथ्वीराज तिवारी को समिति अध्यक्ष डॉ. संदीप सरावगी एवं समिति सदस्यों ने पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया। स्वागत पश्चात समिति सदस्य भूपेंद्र यादव एवं पृथ्वीराज तिवारी ने समिति सदस्यों की उपस्थिति में केक काटकर डॉ. संदीप सरावगी को केक खिलाकर शुभाशीष प्राप्त किया। इसके पश्चात समिति कार्यालय पर डॉक्टर संदीप सरावगी एवं समिति सदस्यों ने जन्मदिवस की खुशियां सांझा की। इस मौके पर डॉ. संदीप सरावगी ने कहा कि संघर्ष सेवा समिति के समस्त सदस्य परिवार की तरह हैं, जो प्रत्येक व्यक्ति के साथ सुख – दुख की घड़ी में सदैव मजबूत स्तंभ की तरह खड़े रहते हैं, संघर्ष सेवा समिति में समिति सदस्यों का योगदान सदैव समरणीय है और आगे भी रहेगा। समिति कार्यालय पर समिति सदस्यों का जन्मदिवस मनाना हर्ष का विषय है। इस मौके पर संघर्ष सेवा समिति से बसंत गुप्ता, राजू सेन, राकेश अहिरवार, सुशांत गेंडा, संदीप नामदेव, महेंद्र रायकवार, नीरज सिहोतिये (सभासद, कैंट), त्रिलोक कटारिया, महेश सेठ (मामा), सचिन अहिरवार (नगरा), उमेश प्रजापति(बी.एच.ई.एल), लाल सिंह, एड. रोहित मौर्य, दीपक साहू , शिवम रैकवार, दीपक चौधरी, नितिन यादव, शैलेंद्र राय सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
कोरोना जैसी महामारी में अपनी जान को जोखिम में डालकर दूसरों की जान को बचाने का कार्य हो, या भाई बनकर गरीब बहनो के जीवन को सुरक्षित करने का कार्य या बुजुर्गों एवं माताओं का बेटा बनकर उनकी सेवा में संघर्ष सेवा समिति संस्थापक डॉ. संदीप सरावगी एवं समिति सदस्य सदैव तत्पर रहते हैं, संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पर समिति सदस्य का धूमधाम से मनाया गया दिवस। सर्वप्रथम समिति सदस्य भूपेंद्र यादव एवं पृथ्वीराज तिवारी को समिति अध्यक्ष डॉ. संदीप सरावगी एवं समिति सदस्यों ने पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया। स्वागत पश्चात समिति सदस्य भूपेंद्र यादव एवं पृथ्वीराज तिवारी ने समिति सदस्यों की उपस्थिति में केक काटकर डॉ. संदीप सरावगी को केक खिलाकर शुभाशीष प्राप्त किया। इसके पश्चात समिति कार्यालय पर डॉक्टर संदीप सरावगी एवं समिति सदस्यों ने जन्मदिवस की खुशियां सांझा की। इस मौके पर डॉ. संदीप सरावगी ने कहा कि संघर्ष सेवा समिति के समस्त सदस्य परिवार की तरह हैं, जो प्रत्येक व्यक्ति के साथ सुख – दुख की घड़ी में सदैव मजबूत स्तंभ की तरह खड़े रहते हैं, संघर्ष सेवा समिति में समिति सदस्यों का योगदान सदैव समरणीय है और आगे भी रहेगा। समिति कार्यालय पर समिति सदस्यों का जन्मदिवस मनाना हर्ष का विषय है। इस मौके पर संघर्ष सेवा समिति से बसंत गुप्ता, राजू सेन, राकेश अहिरवार, सुशांत गेंडा, संदीप नामदेव, महेंद्र रायकवार, नीरज सिहोतिये (सभासद, कैंट), त्रिलोक कटारिया, महेश सेठ (मामा), सचिन अहिरवार (नगरा), उमेश प्रजापति(बी.एच.ई.एल), लाल सिंह, एड. रोहित मौर्य, दीपक साहू , शिवम रैकवार, दीपक चौधरी, नितिन यादव, शैलेंद्र राय सहित अन्य लोग मौजूद रहे।