सूरज प्रसाद राजकीय बालिका इन्टर कॉलेज झांसी में स्टूडेंट पुलिस कैडेट पर संगोष्ठी

झांसी। स्टूडेंट पुलिस कैडेट कार्यक्रम माह नवंबर की गतिविधि पर सूरज प्रसाद राजकीय बालिका इन्टर कॉलेज झांसी में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्रीमती शालिनी गुरबक्सानी, सदस्य महिला परामर्श केंद्र व वरिष्ठ समाज सेविका व विशिष्ट अतिथि नवाबाद थाना प्रभारी श्री तुलसीराम पांडे जी एवं उप निरीक्षक जेल चौकी इंचार्ज श्री मनेंद्र सिंह, उप निरीक्षक नवाबाद थाना श्री वैभव कुमार व आरक्षी नितिन यादव व आरक्षी दामिनी अग्रवाल एवं
कार्यक्रम की अध्यक्षयता कर रही विद्यालय के प्रधानाचार्या श्रीमती कीर्ति शर्मा जी ने दीप प्रज्वलित कर किया।तदपश्चात एसपीसी नोडल श्रीमती असमा खान ने सामाजिक मूल्य, आचार विचार उनका महत्व व संबंध के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। आरक्षी दामिनी अग्रवाल ने भी उक्त विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
नवाबाद थाना प्रभारी श्री तुलसीराम पांडे जी ने पुलिस विभाग से सम्बन्धित क्रियाकलापों के बारे में विद्यार्थियो को बताया और ये भी बताया कि धैर्य क्या है और जीवन में धैर्य का क्या महत्व है। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती कीर्ति शर्मा ने स्वच्छ भारत मिशन एवं कैसे इन सब मूल्यों को अपने दैनिक जीवन में समाहित करना है इस विषय पर भी प्रकाश डाला। प्रवक्ता रूपवती खोइया एवं डा शालू ने सभी अतिथियों का स्वागत व आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम में विद्यालय की समस्त एस पी सी की छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *