सूरत 24 मई । शुक्रवार को सूरत में एक चार मंजिला व्यवसाय इमारत में आग लगने से 20 लोगों की मौत हो गई मृतकों में अधिकांश छात्र शामिल है वे वहां कोचिंग के लिए गए थे अधिकतर छात्रों की मौत घबराहट में तीसरी और चौथी मंजिल से नीचे कूद जाने के कारण हुई है ।
प्राथमिक तौर पर वायरिंग में शार्ट सर्किट को आग लगने का कारण बताया जा रहा है । सूरत के सरधना इलाकों में स्थित तक्षशिला कांप्लेक्स की तीसरी और चौथी मंजिल पर दोपहर को आग लग गई इमारत में कई दुकानें और कोचिंग सेंटर हैं।
हादसे के वक्त इमारत में 50 से ज्यादा छात्र और शिक्षक मौजूद थे। आग की लपटें देखकर वहां आए छात्रों ने जान बचाने के लिए तीसरी और चौथी मंजिल से नीचे छलांग लगा दी।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, बिल्डिंग से कूदने की वजह से छात्रों की मौत हुई है। सूचना पर पहुंची दमकल की 18 गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं, उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने भी कहा कि ज्यादातर छात्रों की मौत दम घुटने या फिर बिल्डिंग से कूदने की वजह से हुई है। हमने जांच के आदेश दिए हैं। हादसे के जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। सूरत के पुलिस कमिश्नर सतीश कुमार मिश्रा ने बताया कि मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है।