नई दिल्ली 26 दिसम्बरः सेसेक्स मे जबरदस्त उछाल मारी है। करीब 34 हजार के पार पहुंचने पर आफिस मे जश्न का माहौल है। सभी एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं।
कारोबार के आखिरी घंटे में बैंक, ऑटो, आईटी, एफएमसीजी शेयरों में खरीददारी लौटने से घरेलू स्टॉक मार्केट नए शिखर पर पहुंच गया। सेंसेक्स 34 हजार के स्तर को पार करते हुए 34,061.28 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा। वहीं निफ्टी ने 10,543.10 का ऑलटाइम हाई बनाया। हैवीवेट टीसीएस, ओएनजीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईटीसी में तेजी से मार्केट को सपोर्ट मिला।
मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में दिखी ज्यादा मजबूती
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर ज्यादा जोश में नजर आए। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.75 फीसदी तक उछलकर 17,707 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.8 फीसदी की उछाल के साथ नया रिकॉर्ड बनाते हुए पहली बार 21,000 के ऊपर बंद हुआ है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी तक मजबूत होकर 19,112 के स्तर पर बंद हुआ है।
वैश्विक मजबूती से सराफे में तेजी
वैश्विक स्तर पर मजबूती के साथ स्थानीय स्तर पर ज्वेलरों की खरीदारी चलने से सोना 100 रुपये तेज होकर 29,975 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। औद्योगिक मांग बढ़ने के साथ सिक्का बनाने वालों की मांग आने से चांदी भी 170 रुपये तेज होकर 38,870 रुपये प्रति किलो हो गई।
वैश्विक बाजार में सिंगापुर में सोना 0.28 फीसदी बढ़कर 1,278.10 डॉलर प्रति औंस हो गया। चांदी भी 0.27 फीसदी बढ़कर 16.42 डॉलर प्रति औंस हो गई। स्थानीय बाजार में आठ ग्राम वाली गिन्नी 100 रुपये तेज होकर 24,600 रुपये के स्तर पर रही।