झांसी। बिजौली के पास सैंयर पहाड़ी पर बने मंदिर तक पहुंचने के लिए जिला पंचायत द्वारा किए गया सड़क निर्माण के कार्य को वन विभाग द्वारा खोदने का आदेश जारी कर दिया गया, जिसके विरोध में राष्ट्रभक्त संगठन, बुंदेलखंड विकास एवं समृद्धि परिषद तथा राष्ट्रीय संत सुरक्षा परिषद के प्रतिनिधिमंडल अंचल अडजरिया के नेतृत्व में क्षेत्रीय वन अधिकारी से वार्ता करने उनके कार्यालय पहुंचा, जहां पर डीएफओ तथा कंजरवेटर की गैर मौजूदगी में असिस्टेंट डीएफओ से वार्ता की गई।
राष्ट्रभक्त संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष अंचल अडजरिया ने बताया कि जिला पंचायत द्वारा बिजौली के पास सैयर पहाड़ी पर अगस्त मुनि आश्रम पर आवागमन हेतु सड़क का निर्माण किया गया है लेकिन वन विभाग द्वारा नई सड़क को खोदने का आदेश जारी कर दिया गया है। प्रतिनिधिमंडल ने आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा कि विभागों के बीच मध्यस्ता न होने के कारण आमजन को परेशान नहीं किया जाना चाहिए। प्रतिनिधिमंडल ने सड़क खोदने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है। अंचल अडजरिया ने बताया कि डीएफओ तथा कंजरवेटर लखनऊ में मीटिंग में शामिल होने के लिए गए हैं, कार्यालय में मौजूद असिस्टेंट डीएफओ ने एक सप्ताह तक सड़क नहीं खोदे जाने का आश्वासन दिया है। डीएफओ तथा कंजरवेटर के वापिस लौटने के बाद पुनः संगठन उनसे वार्ता करेगा और अपनी समस्या को उनके समक्ष रखेगा। अंचल ने कहा कि मंदिर तक डाली गई सड़क को किसी भी हाल में खोदने नहीं दिया जाएगा। इस दौरान रामेश्वर गिरी, डॉ. अंजनेय श्रीवास्तव, भावेश तिवारी, सर्वेश पटेल, राहुल नेबोरिया, सुनील साहू आदि मौजूद रहे।