झाँसी – श्रीमती सैय्यदा सबिहका आब्दी पुत्री सैय्यद शहनशाह हैदर आब्दी को अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय – रीवां
ने “डाक्टर ओफ फिलोसफी” उपाधि से विभूषित किया है।
श्रीमती सैय्यदा सबिहका आब्दी ने जीव विज्ञान में “परिवर्तनशील पर्यावरण और मछली संस्कृति के सम्बंध में प्लैंकटन का आंकलन” विषय पर शोध प्रस्तुत किया
है।
आपने यह शोध गोपडबानस तहसील ज़िला सीधी (म.प्र के बमराह बांध पर, डाक्टर बी. पी. मिश्रा सेवा निवृत्त प्राचार्य बोदाबाग़ रीवा और सहनिर्देशक – डा. ए के तिवारी प्राध्यापक संजय गांधी स्मृति महाविद्यालय सीधी एमपी के मार्ग दर्शन में पूरा किया।
ज्ञातव्य हो कि श्रीमती सबिहका आब्दी प्रारम्भ से ही होनहार रहीं और हर कक्षा में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होती रही हैं। आपने बीएमसी में कालेज में टॉप किया था।
आब्दी परिवार झांसी की यह पहली कन्या है, जिसने डाक्ट्रेट की उपाधि प्राप्त की है।
आब्दी परिवार और शिया मुस्लिम समाज में हर्ष की लहर है, उन्हें अपनी बेटी की इस उपलब्धि पर गर्व है।