नई दिल्ली 11 अप्रैलः उड़ान के दौरान स्पाइसजेट के विमान मे अंदर धुआं भर गया। यह देख यात्रियो की सांसे फूल गयी। घटना बुधवार की है। न्यूज एजेसी एएनआई के अनुसार
स्पाइसजेट की फ्लाइट 3466 कोयम्बटूर से बंगलुरु जा रही थी. फ्लाइट हवा में ही थी, इसी दौरान यात्रियों ने अपने आसपास धुआं उड़ता देखा. धुआं काफी घना था. इससे किसी यात्री को किसी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है.
इस घटना के बाद फ्लाइट को सकुशल लैंड करा लिया गया. लेकिन अब तक इस बात का पता नहीं लग पाया है कि धुआं कहा से आया. फिलहाल, इसके कारणों का पता लगाया जा रहा है.
स्पाइसजेट ने क्या कहा
इस घटना पर स्पाइसजेट ने अफसोस जताया है. कंपनी की तरफ से कहा गया है कि यात्रियों को हुई परेशानी के लिए वह माफी मांगती है. कंपनी ने ये भी बताया कि सभी यात्री और क्रू मेंबर्स पूरी तरह सुरक्षित हैं, किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.