लखनऊ 6 मई। उत्तर प्रदेश की 14 सीटों सहित चित्रकूट बांदा संसदीय सीट पर मतदान चल रहा है । बूथों पर मतदान को लेकर उत्साह देखते बन रहा है। सुबह 6:00 बजे से ही मतदाता लंबी कतार लगाना शुरू कर अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं ।
मतदान केंद्रों पर महिलाओं की भारी भीड़ देखी जा रही है ।चित्रकूट भरतकूप क्षेत्र के खटिया गांव में मतदान बहिष्कार होने की सूचना पर मौके पर पहुंचे उन्होंने ग्रामीणों कोकिसी तरह समझाया।
फतेहपुर के किशनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत डोली पोलिंग बूथ पर ईवीएम की खराबी के कारण वोटिंग रुक गई । फतेहपुर के विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय सरायपाली में एक बोथ पर मशीन खराब होने की वजह से 7:30 बजे तक मतदान शुरू नहीं हो पाया था।
उत्तर प्रदेश के अमेठी में स्मृति ईरानी ने कहा कि उन्हें नहीं पता था कि राहुल गांधी इतने घमंडी हो जाएंगे वह मतदान के दिन भी अमेठी नहीं आएंगे।
उत्तर प्रदेश के 14 लोकसभा चुनाव क्षेत्रों में पांचवें चरण के तहत सोमवार को हो रहे मतदान में दोपहर तीन बजे तक करीब 45.07 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चुनाव कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अभी तक शांतिपूर्ण मतदान की खबरें आ रही हैं।
कुछ जगह से ईवीएम मशीन खराब होने की सूचना आई जिसे तुरंत ठीक कर दिया गया। दोपहर तीन बजे तक हुये मतदान में धौरहरा में 49.23 प्रतिशत, सीतापुर में 50.32 प्रतिशत, मोहनलालगंज में 48.22 प्रतिशत, लखनऊ में 43.07 प्रतिशत, रायबरेली में 42.68 प्रतिशत, अमेठी में 41.92, बांदा में 46.91, फतेहपुर में 42.44, कौशांबी में 40.37, बाराबंकी में 49.64 प्रतिशत, फैजाबाद में 46.34, बहराइच में 44.50, कैसरगंज में 43.20 तथा गोंडा में 42.67 प्रतिशत मतदान हुआ।
राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के रायसिंह नगर में एक मतदान केंद्र पर 114 वर्ष से अधिक उम्र की महिला मतदान करने पहुंचीं। निर्वाचन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर के बूथ नंबर 267 पर 114 वर्ष से अधिक उम्र की महिला वीरा अपने परिजनों के साथ मतदान के लिए पहुंचीं। उन्होंने बताया कि बुजुर्ग महिला को सहारा देने के लिये परिवार के तीन सदस्य आए थे।