सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या का परिवार आया विवादों में –
स्वामी प्रसाद मौर्या की बेटी संघमित्रा मौर्या को अदालत में साक्ष्य के साथ पहुंचे एक व्यक्ति ने बताया अपनी पत्नी …
स्वामी प्रसाद मौर्या और संघमित्रा मौर्या समेत 5 पर लखनऊ की MP-MLA कोर्ट ने जारी किया नोटिस।
लखनऊ MP-MLA कोर्ट में उक्त व्यक्ति द्वारा पूर्व में की गई अपील पर परिवाद दाखिल किया गया था, उसी में आज यह नोटिस जारी हुआ है।
दरअसल ये मामला धोखाधड़ी, मारपीट और धमकाने का है।
लखनऊ निवासी दीपक कुमार स्वर्णकार ने संघमित्रा मौर्य, स्वामी प्रसाद मौर्य समेत 6 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, मारपीट और धमकाने का आरोप लगाते हुए परिवाद दाखिल किया था, उसमे एमपी एमएलए कोर्ट ने 6 जनवरी 2024 को सारे आरोपियों को तलब किया है।
दीपक कुमार स्वर्णकार ने जो अर्जी दी थी, उसमे उनका दावा है कि लोकसभा चुनाव के पूर्व 2019 में ही उनकी शादी संघमित्रा मौर्या से हुई थी। दीपक कुमार स्वर्णकार ने कोर्ट में दिए अपने अर्जी में यह भी बताया है कि संघमित्रा मौर्या ने चुनाव आयोग में जो हलफ़नामा दिया है उसमें खुद को उन्होंने अविवाहित दिखाया है ।
मामला फिलहाल एमपी-एमएलए कोर्ट में धोखाधड़ी, मारपीट और धमकाने का है।
संघमित्रा मौर्या पर धोखाधड़ी का आरोप के बाद साक्ष्य के तौर पर दीपक कुमार स्वर्णकार ने अदालत को हलफ़नामें की प्रमाणित प्रति भी पेश किया है, जिनमें संघमित्रा मौर्या ने चुनाव के दौरान दिये जाने वाले शपथ पत्र में अपने आप को अविवाहित दिखाया था।
स्वामी प्रसाद मौर्या और परिवार की जानकारी में दीपक और संघमित्रा लंबे समय तक लिव-इन-रिलेशन में रहने के बाद शादी किए थे लेकिन संघमित्रा मौर्या के सांसद बनने के बाद खुद संघमित्रा मौर्या और उनके पिता स्वामी प्रसाद मौर्या, दीपक कुमार स्वर्णकार की जान के दुश्मन बन बैठे थे। उन पर कई बार हमला भी चुका है। बताते चलें कि दीपक कुमार स्वर्णकार पेशे से पत्रकार हैं।