झांसीः सड़क किनारे बैठी महिला को अंदाजा भी नहीं होगा कि अगले पर उस पर मौत छप्पटा मारेगी। टेक्टर टाली पलटने से महिला की सांसे थम गयी।
मध्य प्रदेश में टीकमगढ़ जनपद के ग्राम परा अचोखर निवासी 30 वर्षीय साधना पत्नी वीरेन्द्र अपनी ननद के घर सकरार आई थी। जहां से वह अपने जेठ के साथ वापस ससुराल जाने के लिए निकली।
इससे पहले वह घर जाती उसका जेठ उसे सड़क किनारे छोड़कर बाजार में पलंग देखने चला गया। इसी दौरान वहां से गुजरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। जिसकी चपेट में आने से महिला की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। जहां मृतका जेठ बिना किसी को बताये वहां भाग गया।