हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 31दिसंबर 2025 को मार्केट संवाद की स्थापना दिवस पर राजकीय संग्रहालय में झांसी गौरव सम्मान समारोह हुआ कार्यक्रम मुख्य अतिथि ओरछा चारद्वारी धाम से गुरुजी त्रिलोकी दास पीठाधीश्वर एवं केशवपुर धाम के गुरु जी बृजमोहन मिश्रा जी पतंजलि मेगा स्टोर के मालिक रविकांत दुबे जी संजय पटवारी जी अनिल यादव उर्फ अन्नी बुंदेली बौछार के सचिन चौधरी प्रदीप जैन के सुपुत्र संजय त्रिपाठी नीति शास्त्री जी उपस्थित रहे विशिष्ट अतिथि में बृजमोहन सिंह पिपरा राष्ट्रीय लोकदल जिला अध्यक्ष, सतराम पेंटर , अजय पुरवार , नरेंद्र सिंह बुंदेला, राम प्रकाश कुशवाहा भगत जी,रहे ,हमारे कार्यक्रम में इस बार झांसी गौरव सम्मान से 25 लोगों को सम्मानित किया गया बृजेश कुमार सिंह,यमन यादव,राकेश पाली पुरुषोत्तम मेरी,राजा खटीक,पूनम वर्मा, दीपिसिखा,डॉक्टर निपुण गुप्ता, डॉ नीरज बनोरिया,डॉक्टर गौरव गुप्ता, डॉ एमएल आर्य , डॉ निर्देश जैन , कामेश अहिरवार पार्षद, रीतिका गौरव तिवारी पार्षद, शुभम रावत, दीपक वशिष्ठ, रियाज, दीपक पारीक्षा, राहुल यादव, अवनीश खरे, डॉ,शिवेश पांडे, मार्केट संबाद चैनल ने सभी लोगों को झांसी गौरव सम्मान से सम्मानित किया,और हमारे सभी जिला से झांसी से आसपास से दिल्ली से सैकड़ो की संख्या में फॉलोअर आए मार्केट संवाद को चाहने वाले अनिल मौर्य को चाहने वाले सभी को भक्ति सागर किताब गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया सभी मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में मार्केट संवाद से कहा कि हर वर्ष ऐसे कार्यक्रम सम्मान वाले होते रहना चाहिए अंत में सभी का आभार व्यक्त किया गया रवि त्रिपाठी अनिल मौर्य के द्वारा
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 31दिसंबर 2025 को मार्केट संवाद की स्थापना दिवस पर राजकीय संग्रहालय में झांसी गौरव सम्मान समारोह हुआ
