सिरसा 1 जुलाई। हरियाणा के सिरसा में नेशनल हाईवे पर रविवार सोमवार की रात को एक भीषण हादसे में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई । यहां फतेहाबाद से डबवाली की तरफ जा रही एक कार ट्राली से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो ने अस्पताल जाते समय दम तोड़ दिया।
मरने वाले सभी डबवाली के एक ही परिवार के हैं । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिरसा सिविल अस्पताल भिजवा दिया है।
पुलिस के अनुसार डबवाली में रहने वाले घनश्याम बंसल कि 27 जून को फतेहाबाद की शिल्पी के साथ शादी हुई थी। शादी के बाद रीति रिवाज के चलते घनश्याम पत्नी को मायके पहली बार ले जा रहा था उसके साथ उसका बड़ा भाई विकास भाभी सीनू और भतीजी भव्या भी थी।
यह सभी लोग रविवार और सोमवार की रात को फतेहाबाद से डबवाली लौट रहे थे। सिरसा के साहूवाला व पन्नीवाला मोटा गांव के बीच हाईवे नंबर 9 पर उनकी कार की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया ।
हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो ने अस्पताल जाते समय दम तोड़ दिया । पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है
पुलिस के अनुसार मृतक विकास बंसल व घनश्याम डबवाली के रहने वाले थे । यहां उनकाआढ़त का काम था । विकास के पिता के 10 महीने पहले हार्ट अटैक से मौत हुई थी। विकास और घनश्याम दो भाई थे । परिवार में पांच सदस्यों की मौत के बाद अब 2 सदस्य रहे गए हैं इनमें विकास की मां और उसकी एक छोटी बहन शामिल है। विकास की एक बहन भी है जो शादी शुदा है।