हैदराबाद 14 जनवरीः पुलिस ने एक हाइफप्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंड़ाफोड़ किया है। पुलिस ने रूसी लड़की सहित तीन को छुड़ाने मे सफलता प्राप्त की। जिस्मपरोशी का यह धंधा वीआईपी इलाके मे चल रहा था। पुलिस को मौके से मोबाइल फोन, पासपोर्ट और चालीस हजार रूपये नकद मिले हैं।
पुलिस ने जिन तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनके नाम हैं रियल स्टेट बिजनेसमैन कुरियल थाराइल जैकब, यमला मैरी और पंकज कुमार मंडल । इन तीनों पर आरोप है कि तीनों वैश्यावृति में शामिल दो घरों का संचालन कर रहे थे हालांकि अभी एक आरोपी फरार है। पुलिस ने बताया है कि जैकब को साल 2011 में भी इसी तरह के आरोपों में गिरफ्तार किया गया था, जेल से छूटने के बाद भी वो अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और एक बार फिर से वो वैश्यावृति के मामले में अरेस्ट हुआ है।
जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक जैकब दिल्ली, मुंबई, कोलकाता में लोगों को लड़कियां सप्लाई करता था और यही नहीं वो रूसी सेक्स वर्कर से एंग्रीमेंट के आधार पर धंधा करवाता था। वो रूसी महिलाओं को रोज 16000 रु देता था, इसमें उसका साथ देता था यमला कैरी, जबकि पंकज कुमार मंडल का काम ग्राहकों से सीधे डील करने का था। पुलिस ने जिन तीन महिलाओं को मुक्त कराया है, उन्होंने पुलिस को बताया है कि उनके जैसी कई महिलाएं दिल्ली और बंगाल में जिस्मफरोशी का धंधा, इन लोगों की वजह से कर रही हैं। जिसके बाद हैदराबाद पुलिस ने दिल्ली और बंगाल की पुलिस से भी इस मुद्दे पर बात की है और इस मामले में और तफ्तीश कर रही है।