हाथरस में एक ही परिवार के 4 लोगों की दम घुटने से मौत,पति-पत्नी, देवर और ननद की दम घुटने से मौत,नोएडा में रहकर मेहनत मजदूरी कर रहा था परिवार,परिवार के चार सदस्यों की नोएडा में हुई मौत,सिकंदराराऊ के महामाई सलावत नगर का था परिवार,ईकोटेक-3 के तुस्याना गांव में हुई चारों लोगो की मौत
श्रावस्ती में बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट,जमीन बेचने को लेकर हुआ था विवाद ,पुलिस मामले की जांच में जुटी,मल्हीपुर के बढ़हिन पुरवा गांव की घटना
आगरा में मचान पर सो रहे किसान की मौत ,फसल की रखवाली करने गया था किसान ,परिजनों ने जताई ठंड से मरने की आशंका ,बाह के खजुआ पुरा गांव का मामला
हमीरपुर में नेशनल हाईवे 34 पर दर्दनाक सड़क हादसा,ट्रक ने स्कूटी सवार 3 लोगों को मारी टक्कर,महिला की मौत, 2 लोग गंभीर रूप से झुलसे,ट्रक के टक्कर मारते ही स्कूटी में लगी आग,5 साल की बच्ची और युवक अस्पताल में भर्ती,सड़क हादसे के बाद नेशनल हाईवे पर लगा जाम,मौरंग के ओवरलोड ट्रकों से आए दिन होते हैं हादसे,हमीरपुर में सदर इलाके के यमुना ब्रिज का मामला
लखनऊ: मलिहाबाद में जमीन विवाद में ट्रिपल मर्डर मामला,हिस्ट्रीशीटर लल्लन उर्फ सिराज समेत 4 लोगों पर केस,पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया,ल्लन, फराज, फुरकान और अशरफी पर हत्या का केसषअशरफी को पुलिस ने अरेस्ट किया, अन्य की तलाश
मेरठ: बुजुर्ग की गला रेतकर हत्या से हड़कंप,खून से लथपथ पड़ा मिला बुजुर्ग का शव,रात में हत्या कर आरोपी हुए फरार,परिजनों ने किसी रंजिश से किया इंकार,पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची,थाना हस्तिनापुर के नगला चांद का मामला