हाॅकी पंजाब, मेजबान उत्तर प्रदेश हाॅकी व हाॅकी चण्डीगढ़ ने किया सेमी-फाईनल में प्रवेश

’’द्वितीय हाॅकी इण्डिया जूनियर नार्थ जोन (पुरूष/महिला) हाॅकी चॅम्पियनशिप-2024’’
हाॅकी इण्डिया, नई दिल्ली के द्वारा हाॅकी उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में जिला प्रशासन झाॅसी एवं क्षेत्रीय खेल कार्यालय के संयुक्त समन्वय से दिनांक 01 जुलाई 2024 से आयोजित हो रही ’’द्वितीय हाॅकी इण्डिया जूनियर नार्थ जोन (पुरूष/महिला) हाॅकी चैम्पियनशिप-2024 के आज दिनांक 06 जुलाई 2024 को खेले गये लीग मैचों के परिणाम इस प्रकार हैंः-
महिला वर्ग-
1. हाॅकी पंजाब बनाम हाॅकी हिमाचल के मध्य खेले गये मैच में हाॅकी पंजाब ने 8-0 गोल से हराया। हाॅकी पंजाब की ओर से कु0 करनप्रीत कौर, कु0 कमलदीप कौर व कु0 सुखवीर कौर ने 03-03 गोल किये। मैच उपरान्त श्री सुरेन्द्र खन्ना पूर्व अन्र्तराष्ट्रीय क्रिकेटर ने हाॅकी पंजाब की कु0 सुखवीर कौर को प्लेयर आॅफ दी मैच से सम्मानित किया। निर्णायक-सुश्री सोनाली सिंह, सुश्री सोनम जोशी, श्री अब्दुल हकी, श्री संदीप पाठक, श्री विवेेक सोनी वु सुश्री सुधा गुप्ता रही।
2. हाॅकी चण्डीगढ़ बनाम उत्तर प्रदेश हाॅकी के मध्य खेले गये मैच में उत्तर प्रदेश हाॅकी ने 2-0 से हराया। उत्तर प्रदेश हाॅकी टीम की ओर से कु0 पूर्णिमा यादव व कु0 वन्दना पटेल ने 1-1 गोल किये। मैच उपरान्त श्री सुरेन्द्र खन्ना पूर्व अन्र्तराष्ट्रीय क्रिकेटर एवं श्री आदित्य वर्मा वरिष्ठ खिलाड़ी द्वारा संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा श्री अनिल कुमार मिश्रा मुख्य कोषाधिकारी द्वारा उत्तर प्रदेश हाॅकी टीम की कु0 पूर्णिमा यादव को प्लेयर आॅफ दी मैच से सम्मानित किया। निर्णायक-सुश्री शिवानी शर्मा, श्री अब्दुल हकी, श्री जसदीप कौर, कु0 आशा कुमारी, श्री सूर्य प्रताप व सुश्री सादमा शाहिद रही।
पुरूष वर्ग-
1. हाॅकी पंजाब बनाम हाॅकी जम्मू एण्ड कश्मीर के मध्य खेले गये मैच में हाॅकी पंजाब ने 21-0 गोल से हराया। हाॅकी पंजाब टीम की ओर से सर्वाधिक 06 गोल जर्सी नं0-5 श्री लवनीर सिंह एवं 4-4 गोल श्री चरनजीत सिंह व करन सिंह ने किये। मैच में श्री सुबोध खाण्डेकर सचिव झाॅसी हाॅकी द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा मैच उपरान्त हाॅकी पंजाब के श्री लवनीर सिंह को प्लेयर आॅफ दी मैच से सम्मानित किया। निर्णायक-श्री सुमित पाल, श्री आलोक कुमार यादव, श्री जसदीप कौर, सुश्री सुधा गुप्ता, सुश्री सादमा शाहिद व सुश्री आशा कुमारी रही।
2. हाॅकी उत्तराखड बनाम हाॅकी चण्डीगढ़ के मध्य खेले गये मैच में हाॅकी चण्डीगढ़ ने हाॅकी उत्तराखण्ड को 10-02 गोल से हराया। हाॅकी चण्डीगढ़ की ओर से सर्वाधिक 04 गोल जर्सी नं0-16 श्री सुखमनप्रीत सिंह ने किये। मैच में श्री सुबोध खाण्डेकर सचिव झाॅसी हाॅकी एवं श्री सलीमुद्दीन वरिष्ठ खिलाड़ी द्वारा संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा मैच उपरान्त श्री गौतम दास जीवन रक्षक द्वारा हाॅकी चण्डीगढ़ के जर्सी नं0-16 श्री सुखमनप्रीत सिंह को प्लेयर आॅफ दी मैच से सम्मानित किया। निर्णायक-श्री करनदीप सिंह, सुश्री सोनाली सिंह, श्री आलोक कुमार यादव, श्री विवेक सोनी, श्री संदीप पाठक व श्री सूर्य प्रताप रहे।

उक्त अवसर पर श्री राजेश सोनकर उप क्रीड़ाधिकारी झाँसी, श्री सुनील कुमार उप क्रीड़ाधिकारी, श्री अशोक ओझा सहसचिव झाॅसी हाॅकी, कु0 सुषमा कुमारी हाॅकी प्रशिक्षक, श्री ब्रजेन्द्र यादव वरिष्ठ खिलाड़ी, श्री विकास वेंदया जिम ट्रेनर, श्री राजा खान व श्री विकास उपाध्याय द्वारा सक्रिय सहयोग प्रदान किया गया। अन्त में आभार सुरेश बोनकर क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी झाँसी द्वारा किया गया।
*दिनांक 07.07.2024 को प्रातः 07ः00 बजे से चैम्पियनशिप के सेमी-फाईनल मैच खेले जायेगें।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *