हिंदू राष्ट्र निर्माण हेतु विश्व हिंदू महासंघ निकालेगा श्री राम राज्य संकल्प रथ यात्रा संस्कारों से परिपूर्ण हैं डॉ. संदीप: हरिओम पाठक:अनिल मौर्य

हिंदू राष्ट्र निर्माण हेतु विश्व हिंदू महासंघ निकालेगा श्री राम राज्य संकल्प रथ यात्रा

संस्कारों से परिपूर्ण हैं डॉ. संदीप: हरिओम पाठक

धार्मिक गुरुओं और हिंदुत्ववादी संगठनों की ओर से हिंदू राष्ट्र की मांग तो लंबे समय से चली आ रही है लेकिन मौजूदा समय में, ख़ासकर नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से, ज़्यादा बढ़ी है, संघर्ष सेवा समिति अध्यक्ष डॉक्टर संदीप सरावगी सदैव संतान धर्म से जुड़े समस्त धार्मिक आयोजनों एवं साधु संतों की सेवा में अपना योगदान देते आए हैं, इसी क्रम में सिद्धेश्वर पीठ के पीठाधीश्वर एवं विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष (धर्माचार्य प्रकोष्ठ) एवं नगर धर्माचार्य आचार्य हरिओम पाठक महाराज एवं योगी अखाड़ा राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव नाथ योगी ब्रह्मचारी महाराज विश्व हिंदू महासंघ उत्तर प्रदेश एवं संत समाज द्वारा हिंदू राष्ट्र निर्माण हेतु ओरछा धाम से अयोध्या धाम तक श्री राम राजा संकल्प धर्म यात्रा पर विस्तृत चर्चा करने हेतु संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पहुंचे। सर्वप्रथम संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पर डॉ. संदीप सरावगी ने आचार्य हरिओम पाठक महाराज एवं शिव नाथ योगी ब्रह्मचारी महाराज को पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। स्वागत पश्चात डॉ. संदीप सरावगी ने हरिओम पाठक एवं शिव नाथ योगी ब्रह्मचारी महाराज को शॉल व स्मृति चिन्ह भेंट किया। इसके पश्चात आचार्य हरिओम पाठक एवं शिव नाथ योगी ब्रह्मचारी महाराज ने डॉक्टर संदीप सरावगी को चिरायु होने का शुभाशीष दिया। कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए आचार्य हरिओम पाठक ने कहा कि विश्व हिंदू महासंघ उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में संत समाज द्वारा हिंदू राष्ट्र निर्माण हेतु श्रावण मास मंगलवार 18 जुलाई से 20 जुलाई 2023 तक रामराजा सरकार की नगरी ओरछा धाम से अयोध्या धाम तक श्री राम राज्य संकल्प धर्म रथ यात्रा निकाली जाएगी। 18 जुलाई को पुष्य नक्षत्र में दोपहर 1:00 बजे से ओरछा में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ, शाम 4:00 बजे रथयात्रा को धर्मध्वज दिखाकर रानी गणेश कुंवर के वंशज श्रीमंत मधुकर शाह जूदेव तथा मध्य प्रदेश के मंत्री प्रस्थान कराएंगे। 18 को सिद्धेश्वर पीठ मंदिर पर रात्रि विश्राम होगा। दिनांक 19 जुलाई को प्रातः 9:00 बजे रथ पर विराजमान श्री रामराजा सरकार की आरती करके समस्त जनप्रतिनिधि एवं श्रद्धालुगण झांसी से प्रस्थान करेंगे। यात्रा कालपी होते हुए यशोदा कुंवर डिग्री कॉलेज पुखरायां पहुंचेगी। जहां दोपहर का भोजन एवं लखनऊ में यात्रा का स्वागत होगा। अयोध्या में हनुमान किला के समीप मंडपम में रात्रि विश्राम का भोजन एवं गुरुवार 20 जुलाई को प्रातः स्नान के बाद सभी श्रद्धालु शोभा यात्रा के रूप में राम जन्म भूमि दर्शन को जाएंगे। पूजा आरती के बाद समस्त श्रद्धालु श्री हनुमानगढ़ी पर छप्पन भोग अर्पित कर कनक भवन सरकार को छप्पन भोग लगाएंगे, समस्त श्रद्धालुओं को छप्पन भोग वितरण कर अल्पाहार होगा। धार्मिक आयोजनों में डॉक्टर संदीप सरावगी सदैव अपना योगदान देते आए हैं, हम सभी साधु संत डॉक्टर संदीप एवं समिति सदस्य को रामराज्य संकल्प धर्म रथ यात्रा हेतु आमंत्रित करने आए हैं, इस मौके पर डॉक्टर संदीप सरावगी ने कहा कि आचार्य हरिओम पाठक का समिति कार्यालय पर आना हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है, श्री राम राज्य संकल्प रथ यात्रा में हर संभव मदद के लिए तैयार हूं, आपके द्वारा इस आयोजन में मुझे जो भी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, उसका में पूर्ण ईमानदारी से निर्वहन करुंगा। इस मौके पर विश्व हिंदू महासंघ के जिला उपाध्यक्ष सौरभ श्रीवास्तव एवं संघर्ष सेवा समिति से बसंत गुप्ता, सुशांत गेंडा, राजू सेन, राकेश अहिरवार, संदीप नामदेव, महेंद्र रायकवार, एड. रोहित मौर्य, प्रमेंद्र सिंह सरकार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *