मुम्बई 25 जुलाई। मराठा आरक्षण की मांग को लेकर राज्य में जारी आंदोलन और हिंसक हो गया है। कई जगह बेस्ट की बसों में तोड़फोड़ की गई इसके अलावा आगजनी की घटनाओं की खबर है आज मुंबई बंद का आह्वान किया गया है
कल नदी में कूदकर जान देने वाले एक मराठा प्रदर्शनकारी के अंतिम संस्कार स्थल के पास तैनात एक पुलिस कांस्टेबल की मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि उसकी मौत के कारणों का अभी पता नहीं है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. उनके हाथों और पैरों पर चोट के निशान हैं. उसी स्थल पर तैनात अन्य पुलिसकर्मी पथराव में जख्मी हो गए.
गौरतलब है कि 27 वर्षीय काकासाहब शिंदे औरंगाबाद में एक पुल से गोदावरी नदी में कूद गया था. उसे नदी से निकालकर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।
आंदोलन को देखते हुए फडणवीस सरकार ने कई मांगों को मानने के संकेत दिए हैं।