हैदराबाद 10 सितम्बरः बच्चों पर हो रहे जुल्म की बानगी कहंे या फिर घटना मे बढ़ोत्तरी। हैदाराबाद मे एक ऐसा मामला सामने आया, जिसमे प्रिसिंपल ने बच्चे की इतनी पिटाई की कि उसकी पूरी पीठ लाल हो गयी। पिटाई की तस्वीर देखकर कोई भी कह सकता कि बालक को जल्लाद ने पीटा होगाग। इस मामले मे पुलिस ने प्रिंसिपल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
हैदराबाद मे बच्चे की इस तरह से हुयी पिटाई के बाद अभिभावकांे मे जबरदस्त गुस्सा है। रियान स्कूल के छात्र की हत्या, दिल्ली मे पांच साल की स्कूली छात्रा से बलात्कार, मप्र के छिंदवाड़ा मे शिक्षिका द्वारा पीटे जाने के बाद छात्रा की आत्महत्या की कोशिश वाली घटनाओ ने सरकार को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिर लों स्कूलों की गतिविधियांे पर लगाम कैसे लगे?