आज मंगला काली कंपलेक्स सीपरी बाजार झांसी में स्वर्णकार समाज की मासिक बैठक दिनांक 14/10/2024 को हुईं रिपोर्ट अनिल मौर्य

आज सर्वमंगला काली कंपलेक्स सीपरी बाजार झांसी में स्वर्ण कार समाज की मासिक बैठक दिनांक हुई 14/10/2024 को उदय सोनी मंगला काली परिसर पर आयोजित की गई जिसमें स्वर्णकार समाज के अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए एकता का परिचय दिया ।आज की मीटिंग में यह एजेंडा रखा गया था कीअपने स्वर्णकार समाज के लोगों के उत्थान के लिए प्रत्येक माह सरकार वा समाज की ऐसी मीटिंग आयोजित की जाए जिसमें सरकार स्वर्णकार समाज के लोगो की भागीदारी हो और उसमें उन लोगों का उत्थान भी हो इसी परिप्रेक्ष्य में श्रम विभाग से संबंधित लेबर ऑफिसर श्री अरुण तिवारी जी उपस्थित हुए उन्होंने हमारे समाज के लोगों को अपने संबोधन से उत्प्रेरित किया तथा उन्होंने बताया कि आप लोग स्वर्णकार जितने भी है सभी लोग जो सरकार की योजना है राष्ट्रीय पेंशन योजना उसमें अपनी सहभागिता दे सकते हैं जिसमें 18 साल से 40 साल तक के व्यक्ति प्रत्येक माह जितना अपना पैसा लगाएंगे उतना ही पैसा गवर्नमेंट उनको अनुदान के रूप में भुगतान करेगी इस तरह 60 साल की उम्र के बाद जब वह व्यापारी रिटायर हो जाएगा तब उसकी प्रत्येक माह ₹3000 की पेंशन प्राप्त हो सकेगी परंतु यदि किसी व्यापारी की आकस्मिक मृत्यु हो जाती है तो उसका जो नॉमिनी होगा अथवा उसकी पत्नी होगी उसको भी गवर्नमेंट पेंशन देना स्वीकार करेगी और पेंशन देगीभविष्य के लिए पुना योजना लागू रहेगी अगले माह नवंबर में जो मीटिंग होगी उसमें भी सभी स्वर्णकार व्यापारियों को बुलाया गया है और अनेक योजनाओं की जानकारी दी जाएगी धन्यवाद आज की बैठक में उपस्थित हुए शारदा शंकर सिंह स्वर्णकार, श्री उदय सोनी, संतोष सोनी, विजय सोनी, आर के सोनी,संत प्रकाश सोनी,प्रिंस सोनी अजय सोनी, प्रतिपल सोनी, विजय सोनी ओजार वाले, पप्पू सोनी, विवेक सोनी, दिनेश सोनी, उमाशंकर अमैया, राम बिहारी सोनी, अवधेश सोनी, डॉ अनिल सोनी, रामकुमार सोनी, आनंद सोनी, सुनील सोनी,तमाम गढ़मांन व्यक्ति उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *