कुआलालंपुर 14 सितम्बरः मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर मे आज एक भीषण हादसा हुआ। यहां एक इस्लामिक स्कूल मे आग लग गयी, जिसमे करीब 24 लोगो की मौत हो गयी। बचाव का काम जारी है। मृतको मे 22 स्कूली छात्र व दो वार्डन हैं।
तहफीज दारुल कुरान इत्तिफाकिया नाम का यह धार्मिक स्कूल राजधानी के बीचों बीच स्थित है। कुआलालंपुर की फायर एंड रेस्क्यू डिपार्टमेंट के डायरेक्टर खिरुदीन दरमन के अनुसार, इस हादसे में 22 बच्चे और 2 वार्डन अपनी जान गंवा चुके हैं। मलेशिया में पिछले 20 साल में सबसे भयानक हादसा है।
सूत्रों के मुताबिक, जब स्कूली छात्र कुरान पढ़ रहे थे उसी दौरान सुबह करीब 5.40 बजे आग लगने से यह हादसा हुआ। मरने वालों में सभी बच्चों की उम्र 13 से 17 साल बताई जा रही है। कुआलालंपुर पुलिस अधिकारी अमर सिंह ने बताया कि टॉप फ्लॉर पर सबसे पहले आग लगी थी।ज्यादातर बच्चों की मौत धुएं में दम घुटने के कारण हुई है। आग लगने के कुछ मिनटों में ही पास के फायर स्टेशन से गाडि़यां यहां पहुंच गईं। पुलिस के अनुसार, बचाव एवं राहत कार्य में सिर्फ 7 बच्चों को बचाया जा सका, वहीं 11 बच्चों घायल होने की वजह से नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।