ऑडिशन में उमड़ी प्रतिभा, शानवी इवेण्ट एण्ड प्रोडक्शन के तहत हुआ कार्यक्रम
झाँसी: शानवी इवेण्ट एण्ड प्रोडक्शन कम्पनी के तहत एक होटल में झाँसी गोट टेलेण्ट कार्यक्रम के लिये प्रतिभागियों के लिये ऑडिशन लिये गये। इसमें 25 प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि चर्चित मॉडल प्रीति चौहान व विशिष्ठ अतिथि वन्दना सेन रही। प्रतिभागियों ने गायन, नृत्य के अलावा रैम्प पर कैटवॉक कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर अगले राउण्ड में प्रवेश किया। कम्पनी के डायरेक्टर शुभम वर्मा ने बताया कि अगला ऑडिशन लखनऊ में 19 जनवरी को होगा। सभी सफल प्रतिभागियों का कड़ा मुकाबला झाँसी में 2 फरवरी को होने वाले फाइनल में होगा।
ऑडिशन में उमड़ी प्रतिभा, शानवी इवेण्ट एण्ड प्रोडक्शन के तहत हुआ कार्यक्रम
