नई दिल्ली 6 मार्चः आईएनएक्स मामले मे आरोपी पूर्व वित्त मंत्री पी चिदबंरम के बेटे कीर्ति चिदबंरम को सुप्रीम कोर्ट से भी राहत नहीं मिली है। उनके वकील कपिल सिब्बल ने अंतरिम राहत देने की मांग की थी।
वहीं सीबीआई ने आठ दिन की हिरासत की मांग की है। आपको बता दे कि कीर्ति को सीबीआई ने विदेश से आने के बाद एयरपोर्ट पर बंदी बना लिया था। इसके बाद से वो सीबीआई की हिरासत मे है।
कीर्ति की होली भी हिरासत मे गुजरी। कीर्ति को लेकर बीजेपी का अलग ही रूख है। मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने तो पी चिदबंरम को लेकर निशाना भी साधा कि वो बताये कि गीतांजलि को लेकर किसने आदेश दिये थे। सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिलने के बाद कीर्ति की मुश्किले और बढ़ सकती है।