कुंजबिहारी मंदिर में हर्षोल्लास एवं श्रद्धाभाव से हुआ गुरुपूजन रिपोर्ट: अनिल मौर्य

झाँसी।सिविल लाईन ग्वालियर रोड स्थित कुंज बिहारी मंदिर में गुरु पूर्णिमा पर्व हर्षोल्लास एवं पूरे श्रद्धा भाव से मनाया गया। प्रातः काल अखिल ब्रह्मांड नायक भगवान श्री कुंज बिहारी सरकार और उनकी प्राण प्रियतमा राधा रानी जू का अभिषेक कर मनमोहक श्रृंगार कर बुंदेलखंड धर्माचार्य महंत राधामोहन दास महाराज ने आरती उतारी एवं प्रातः स्मरणीय अनंत विभूषित गोलौकवासी पूज्य गुरदेव भगवान महंत बिहारीदास महाराज की पादुका पूजन किया। तदुपरांत सभी शिष्यों ने बारी बारी से महाराज श्री की पादुका पूजन कर बुंदेलखंड धर्माचार्य महंत राधामोहन दास महाराज के चरण पूजन किये और रोली,चंदन अक्षत से उनका तिलक कर अंग वस्त्र भेंटकर आरती उतारी। दक्षिणा दी और गुरु चरणों को नमन कर आशीष प्राप्त किया। इस मौके पर मंदिर में आकर्षक झांकी सजाई गई तथा मंदिर में सेवारत शिष्यों ने शास्त्रीय संगीत के साथ समाज गायन किया।महाराज श्री ने सभी श्रद्धालु शिष्यों को प्रसाद एवं शुभाशीष प्रदान किया।प्रातः से शुरू हुआ गुरुपूजन देर रात्रि तक चलता रहा। लम्बी लम्बी कतारों में पूजा की थाली सजाकर खडे हुए श्रद्धालु अपनी बारी का इंतजार करते रहे और नम्बर आने पर पूरे श्रद्धा भाव से गुरू पूजे और शीश झुकाकर आशीष लिया।पुजारी पवन दास महाराज, बालक दास महाराज एवं मनमोहन दास ने सभी व्यवस्थाएं संभाली।

फूल बंगला श्रृंगार महोत्सव का समापन
कुंजबिहारी मंदिर में अक्षय तृतीय से गुरुपूर्णिमा तक प्रत्येक मंगलवार चल रहे फूल बंगला श्रृंगार महोत्सव का आज समापन हो गया। वृंदावन में भगवान बांके बिहारी की तर्ज पर चलने वाले फूल बंगला महोत्सव में पूरे तीन माह तक वेला, चमेली,गेंदा, गुलाब, जरवरा,आर्किट आदि फूल पत्तियों, लता पताओं एवं मेवा आदि से फूलबंगला सजाकर प्रत्येक मंगलवार भगवान को अर्पित किया गया। इसके साथ साथ भगवान को नौका बिहार,जल विहार, फब्बारा आदि लगाकर गर्मी की तपिश से बचाते हुए भक्तों ने भांति भांति से लाड लडाया।इस महोत्सव का आज गुरु पूजन के साथ समापन हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *