कुश प्रगति संस्थान झांसी का दो दिवसीय कार्यक्रम आज से प्रारम्भ

झांसी, कुश प्रगति संस्थान झांसी का दो दिवसीय कार्यक्रम आज से प्रारम्भ हो गया है। पहले दिन झांसी महानगर के शिवाजी नगर, नारायण बाग रोड़ स्थित राधे बिहार कालौनी में संस्थान के केन्द्रीय कार्यालय और माता सावित्रीबाई फुले सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया गया। शहर के बीचों बीच बने संस्थान के विशाल भवन का उद्घाटन समारोह 23 मार्च को आयोजित किया जाएगा। कल सम्पन्न होने वाले समारोह के मुख्य अतिथि झांसी सदर विधायक रवि शर्मा होगें। विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री, बौद्ध शोध संस्थान लखनऊ के उपाध्यक्ष हरगोबिन्द कुशवाहा, ललितपुर सदर विधायक रामरतन कुशवाहा, मध्यप्रदेश के शिवपुरी विधायक कैलाश कुशवाहा समेत दो दर्जन से अधिक समाज के पूर्व और वर्तमान जनप्रतिनिधि, अधिकारी विशेष रूप से मौजूद रहेंगे।
कुश प्रगति संस्थान के दो दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन महानगर के शिवाजी नगर नारायण बाग रोड़ स्थित राधे बिहार कालोनी में करीब 4000 वर्ग फिट भूमि पर बने विशाल भवन में गायत्री परिवार के विद्वान पंडितों ने पूर्ण वैदिक रीति रिवाज से हवन पूजन कराया गया। इस अवसर पर संस्थान के महामंत्री लखन सिंह कुशवाहा ने बताया कि आज से 33 साल पहले कुश प्रगति संस्थान की स्थापना की गई थी। शिक्षा और समाजोत्थान के संकल्प को लेकर बढ़ रही संस्था प्रतिवर्ष 25 दिसम्बर को झांसी जनपद ही नहीं बुन्देलखण्ड क्षेत्र के मेधावी छात्र छात्राओं को विभिन्न प्रतियोगिताएं कराते हुए पुरुषकृत करती चली आ रही है। बुन्देलखण्ड क्षेत्र के बच्चों को उच्च, तकनीक, रोजगार परक उम्दा शिक्षा दिलाने के लिए संस्थान ने झांसी ग्वालियर मार्ग पर भूमि क्रय की है। डिग्री कालेज बनाने की बात करते हुए उन्होंने कहा कि झांसी की प्रगति में कुशवाहा समाज ने भी एक अध्याय जोड़ने का प्रयास किया है। इसी परिपेक्ष में यहाँ शहर के बीचों बीच चार हजार वर्ग फुट में संस्थान ने भव्य इमारत का निर्माण कराया है। इस बिल्डिंग में संस्थान का केन्द्रीय कार्यालय और माता सावित्रीबाई फुले सामुदायिक भवन सम्पूर्ण व्यवस्थाओं से युक्त बनाया गया है। कुश प्रगति संस्थान के अध्यक्ष सालिगराम कुशवाहा ने बताया कि 23 मार्च को शिवाजी नगर नारायण बाग रोड़ स्थित राधे बिहार कालोनी में संस्थान के केन्द्रीय कार्यालय का उद्घाटन झांसी सदर विधायक रवि शर्मा के द्वारा फीता काट कर किया जाएगा। इस अवसर पर आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि झांसी सदर विधायक के अलावा उत्तर प्रदेश के दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री हरगोविंद कुशवाहा, ललितपुर सदर विधायक रामरतन कुशवाहा, मध्यप्रदेश के शिवपुरी विधायक कैलाश कुशवाहा, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जमुना प्रसाद कुशवाहा, सीताराम कुशवाहा समेत दो दर्जन से अधिक विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहेंगे। 23 मार्च को संस्थान के अध्यक्ष सालिगराम कुशवाहा की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *