कोंच (जालौन)।* भाजपा के एक नेता ने सपा नेता और उसके भाई पर तमंचा तान कर धमकाने का आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस से शिकायत करते हुए कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
भाजपा के जवाहर नगर शक्ति केंद्र संयोजक और पिछड़ा वर्ग मोर्चा के पूर्व नगर अध्यक्ष नरेंद्र विश्वकर्मा ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह मंगलवार की रात वह बाइक से ग्राम चांदनी से वापस कोंच लौट रहा था तभी घुसिया नहर के समीप बगैर नंबर के चार पहिया वाहन में बैठे जवाहर नगर निवासी सपा नेता रिजवान मंसूरी ने भाई गोलू मंसूरी के साथ मिलकर उसकी बाइक रोक ली। वह दोनों उसके ऊपर तमंचा तानकर गाली गलौज करने लगे और दर्ज एक मुकदमे में समझौता न करने पर खर्च हुए 50 हजार रुपये देने का दवाब बनाने लगे। उसने जब विरोध किया तो दोनों ने मिलकर लात घूसों से उसे बुरी तरह मारा पीटा। मौके से गुजर रहे राहगीरों को देख दोनों घटना की शिकायत पुलिस से करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए। इस प्रार्थना पत्र को लेकर कोतवाली पुलिस का कहना है कि प्रार्थना पत्र की जांच की जा रही है, जो भी सच्चाई होगी उसी अनुरूप उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
🚲🚲🚲🚲🚲🚲🚲🚲🚲🚲🚲🚲
*लगाए गए आरोप पूरी तरह फर्जी- रिजवान*
_*कोंच।* भाजपा शक्ति केंद्र संयोजक द्वारा पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र को लेकर सपा मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष रिजवान मंसूरी ने दूरभाष पर बताया है कि वह बीती 1 जुलाई को पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन मनाने लखनऊ गए हुए थे। जिस दिन और समय का हवाला प्रार्थना पत्र में दिया जा रहा है उस समय वह ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष के परिजन को जो लखनऊ के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती हैं, देखने गया हुआ था जिसका रिकॉर्ड अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में है। सपा नेता ने अपने ऊपर लगे आरोपों को पूरी तरह से झूठा बताया है।_