झांसी। प्रेमनगर थानान्तर्गत पुलिया नम्बर 9 पर सुमित वर्मा, शैलेन्द्र और दीपक एक दुकान पर बैठे हुए थे। तभी वहां आधा दर्जन असलहाधारी पहुंचे और गाली गलौज करने लगे। इससे पहले कोई कुछ करता, असलहाधारियों ने फायरिंग कर दी। जिसमें सुमित और शैलेन्द्र घायल हो गये। जबकि दीपक को बंदूक की बटों से पीटते हुए भाग गये। इसकी सूचना थाने की पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंची और सभी को उपचार के लिए मेडिकल कालेज ले गई।
मेडिकल कालेज में इलाज करा रहे घायल के भाई की मानें तो हमलावरों से उनका एक मामले को लेकर विवाद चल रहा है। जिसको लेकर हमलावर राजीनामा करने के लिए दबाव बनाते हुए रुपयों की मांग कर रहे थे। जिसे न मानने पर उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया है। हमलावरों ने एक नहीं बल्कि चार फायर कर दहशत फैलाई। जिसका वीडिया सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है।
वहीं दूरभाष पर थानेदार ने जानकारी देते हुए बताया कि घायलों के परिजनों ने लिखित शिकायत करते हुए हमलावरों के रविकांत, कमलेश यादव का बेटा अमित यादव और सभासद पिच्चू समेत आधा दर्जन नाम बताये गये है। शिकायत के आधार पर कार्रवाही शुरु कर दी गई है।