झांसी आज उत्तर प्रदेश महिला व्यापार मंडल महानगर शाखा द्वारा सिद्धेश्वर मंदिर में राष्ट्रीय गौरैया दिवस मनाया एवं संगोष्ठी हुई संपन्न !
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिद्धेश्वर मंदिर के धर्मगुरु श्री हरिओम पाठक जी रहे, विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष एवं कैट के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री संजय पटवारी जी रहे।
अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष माला मेहरोत्रा ने की एवं गौरैया संरक्षण की सभी को शपथ दिलाई वह कहां कि इस मौसम पर गौरैया का प्रजनान समयशुरू हो जाता है, झांसी नगर के गर्म तापमान की वजह से गोरिया को बहुत कठिनाइयां होती है इसको ध्यान में रखते हुए महिला व्यापार मंडल मैं सभी नगर वासियों से निवेदन किया है कि वह लोग अपने-अपने घरों में की छत पर गौरैया के लिए एक मिट्टी के बर्तन पर पानी जरूर रखें।
इस अवसर पर गौरैया संरक्षण के लिए दो दर्जन गौरैया के घोसले वितरित किए’कार्यक्रम में महिला व्यापार मंडल की संरक्षिका संजना पटवारी, रितु पांडे, मधु सिंह , मधु झा, अंजू सिंह, कीर्ति सक्सेना,आदि लोग उपस्थित रहे। आभार प्रेमलता सेन ने किया।