नई दिल्ली 17 अक्टूबरः धर्म की आड़ में जिस्म की भूख मिटाने वालो के चेहरे सामने आ रहे हैं। बाबा राम रहीम के कारनामो के बाद अब जैन समाज के मुनि शान्ति सागर ने पुलिस के सामने अपने गुनाह को कबूल किया है। उसने पुलिस को बताया कि युवती से शारीरिक संबंध बने थे, लेकिन यह सब दोनो की मर्जी से हुआ। वहीं युवती ने जो कहानी बतायी, वो मुनि के सेक्सी होने की अलग ही कहानी बयां कर रही है।
पीडि़ता का कहना है कि जब वो सूरत मे मुनि के आश्रम में पहुंची,तो प्रवचन सुनकर अच्छा लगा।
हमने दीक्षा लेने का निणर्य लिया। इसके बाद मुनि के आश्रम मे गये। युवती का कहना है कि मुनि ने उन्हे फोन किया। कई बार व्हाटअप पर संदेश भेजा कि अपनी फोटो भेजो। एक बार तो उन्हांेने कहा कि अपनी न्यूड फोटो भेजो, जाप मे चाहिये।
अपने मां-बाप की खुशी के लिये उसने ऐसा कर दिया। युवती का कहना है कि जब मुनि ने उन्हे आश्रम मे बुलाया, तो अंदर कमरे मे ले जाने लगे। पहले उन्हांेने पंख से हमारे बदन को सहलाया।
हमने विरोध किया। इस पर कहा कि यदि मां-बाप को जिंदा देखना चाहती हो, तो जैसा कहंे वैसा करो।
अंदर कमरे मे ले जाकर उन्होने मुझसे शारीरिक संबंध बनाये। पुलिस हिरासत मे जैन मुनि ने कहा कि उन्होने युवती की सहमति से ही संबंध बनाये थे। मुनि की इस हरकत के बाद जैन समाज मे उनके प्रति आक्रोष है।