जिला कुश्ती संघ की बैठक आज दिनांक 16/7 को सिविल लाइन रामनाथ गेड़ा हाल में अध्यक्ष जिला कुश्ती संघ मनमोहन गेड़ा की अध्यक्षता में हुई। सर्वप्रथम आए हुए सभी सदस्य एवं पदाधिकारी का स्वागत जिला कुश्ती संघ के सचिव सुंदर ग्वाला द्वारा किया गया ।
बैठक में कुश्ती की लोकप्रियता व सम्मान को बढ़ावा देने हेतु अध्यक्ष मनमोहन गेड़ा ने बताया कि आगामी 23.7.2024 दिन मंगलवार से 11 दिवसीय कुश्ती का प्रशिक्षण शिविर शुक्रवार 2/8 /2024 तक आयोजित किया जाएगा जिसका रजिस्ट्रेशन 20/7 तक सचिव सुंदर ग्वाला मोबाइल -9506216841 एवम् कुश्ती प्रशीक्षक झरना अखाडा-जमुना प्रसाद कुशवाहा मोबाइल -9839871328 पर करा सकते हे
बैठक में निर्णय लिया गया शिविर उपरांत जिला स्तरीय कुश्ती चैंपियनशिप का भी आयोजन किया जाएगा जिसकी तारीख़ बाद मे घोषित की जायेगी !
मनमोहन गेड़ा ने वताया कि पिछले चार ओलंपिक में भारत को कुश्ती में लगातार पदक मिलने से कुश्ती खेल के प्रति काफी बदलाव आया है जिला कुश्ती संघ अपने व्यापक विस्तार के साथ झांसी जिले के पहलवानों में छिपी खेल प्रतिभा को जागृत करने हेतु यह कैंप 11 दिवसीय लगाया जाएगा कैंप मे कुश्ती मेट पर आयोजित करायी जाएगी जिससे कि खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का समुचित प्रदर्शन अन्य प्रदेशों की तरह अपनी प्रतिभा दिखा सके
बैठक में मुख्य रूप से हरविन्द कुमार,किशोरी लाल योगी, पंकज झां, संजीव यादव, सुरेश यादव, खेल विश्लेषक बृजेंद्र यादव बिल्लू आदि उपस्थित रहे।
सभा का संचालन जमुना प्रसाद कुशवाहा एवं सभी का आभार संस्था सचिव सुंदर ग्वाला ने किया।
निवेदन है उपरोक्त समाचार अपने लोकप्रिय दैनिक पत्र में छायाचित्र के साथ प्रकाशित करने की कृपा करें।
सादर
सुन्दर ग्वाला
सचिव
जिला कुश्ती संघ झांसी