झांसीः कल से नगर मे पूर्व मंत्री रवीन्द्र शुक्ल का नाम चर्चा मंे आ गया। हर कोई प्रदीप जैन के मुकाबले के लिये भाजपा से केवल रवीन्द्र शुक्ल को दमदाम मान रहा है। लोगो के बीच चल रही चर्चा में रवीन्द्र शुक्ल का ग्राफ अचानक उपर आ गया।
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव मे भी रवीन्द्र शुक्ल का नाम तेजी से उभरा था। अब उन्हंे मेयर पद के लिये दावेदार ही नहीं मुकाबला वाला माने जाने लगा है।
चर्चा है कि यदि भाजपा ब्राहमण प्रत्याशी पर दांव नहीं लगाती है, तो ब्राहमण वोट कहां जाएंगे। डमडम का साथ ब्राहमण पसंद नहीं करते, ऐसे मे उन्हंे रवीन्द्र शुक्ल का आसरा दिखेगा? हां, प्रदीप जैन यदि अपने आप को ब्राहमण मे भरोसा देने मे सफल होते है,तो उन्हंे काफी हद तक समर्थन मिल सकता है।
अब रवीन्द्र शुक्ल मैदान मे आते है या नहीं, यह देखना रोचक होगा।