झांसी: बजट से देश के सभी वर्गों में उत्साह का संचार होगा-उमेश शुक्ल

बजट से देश के सभी वर्गों में उत्साह का संचार होगा

बुविवि के पत्रकारिता शिक्षकों की प्रतिक्रिया

झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं पत्रकारिता संस्थान में आज बजट पर विशेष समीक्षात्मक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें शिक्षकों ने बजट की पुरजोर सराहना की। उन्होंने कहा कि यह बड़ी खुशी की बात है कि सरकार की प्राथमिकता युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने की ओर है। इस बजट में प्रस्तावित विकास उपाय 10 व्यापक क्षेत्रों में निहित हैं, जिनमें गरीबों, युवाओं, किसानों और महिलाओं पर ध्यान केंद्रित किया गया है। इससे निश्चित तौर देश के सभी वर्गों के लोगों में उत्साह का संचार होगा। तब देश की अर्थव्यवस्था को भी और गति मिलेगी।

वरिष्ठ पत्रकार और शिक्षक उमेश शुक्ल ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इनकम टैक्स को लेकर मिडिल क्लास को बड़ी राहत दी है। इस आम बजट में ऐलान किया गया है कि 4 लाख तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं देना होगा। यही नहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया है कि सरकार निजी क्षेत्र के साथ साझेदारी में नवोन्मेषण को बढ़ावा देने के लिए 20,000 करोड़ रुपये उपलब्ध कराएगी। टियर-2 शहरों में वैश्विक क्षमता केंद्रों को बढ़ावा देने के लिए एक राष्ट्रीय ढांचा स्थापित किया जाएगा। चमड़े से बने सामान की कीमतों में कमी होने की संभावना है। एलईडी, एलसीडी टीवी पर कस्टम ड्यूटी घटाकर 2.5 फीसदी कर दी जाएगी। ऐसे में इन इलेक्ट्रॉनिक समानों के दाम कम होने की संभावना है।लिथियम ऑयन बैट्री सस्ती होगी। 36 जीवन रक्षक दवाओं पर पूरी तरह से सीमा कर खत्म कर दिया जाएगा। सभी सरकारी अस्पतालों में कैंसर डे केयर सेंटर बनाए जाएंगे। कैंसर के इलाज की दवाएं सस्ती होंगी। 6 जीवन रक्षक दवाओं पर कस्टम ड्यूटी 5 फीसदी कर दी जाएगी। घरेलू इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में बड़ा निवेश किया जाएगा। बजट में बीमा क्षेत्र में 100 प्रतिशत एफडीआई को मंजूरी दे दी गई है। 50 पर्यटन स्थलों को विकसित किया जाएगा। इसके अलावा पांडुलिपियों का डिजिटलीकरण किया जाएगा। परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम में 20 हजार करोड़ का निवेश किया जाएगा। इसके अलावा खनन क्षेत्र में सुधार किया जाएगा। छोटे-छोटे मिनरल्स को भी बढ़ावा दिया जाएगा। यही नहीं जल जीवन मिशन को 2028 तक बढ़ाया जाएगा। आईआईटी का आधारभूत ढांचा बढ़ाया जाएगा। पटना आईआईटी का विस्तार किया जाएगा। मेडिकल एजुकेशन के क्षेत्र में भी निवेश किया जाएगा। अगले साल 10 हजार अतिरिक्त सीटें बढ़ाई जाएंगी। बिहार में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी उद्यमशीलता और प्रबंधन संस्थान स्थापित किया जाएगा। देश के स्कूलों को ब्रॉडबैंट कनेक्टिविटी उपलब्ध करवाई जाएगी। स्कूलों में लैब भी बनवाई जाएंगी। आईईटी की संख्या बढ़ाई जाएगी। भारत को दुनियाभर में खिलौनों का हब बनाया जाएगा। इसके अलावा फूड मैन्युफैक्चरिंग मिशन चलाया जाएगा। श्री शुक्ल ने कहा कि यह बजट देश में रोजगार के अवसरों में बढ़ोत्तरी करेगा। साथ ही यह बजट आम भारतीयों में उत्साह का संचार करेगा। सरकार के विविध उपायों से देश में रोजगार और व्यापार के अवसर बढ़ेंगे। इससे देश की अर्थव्यवस्था को और गति मिलेगी।
इस कार्यक्रम में समन्वयक डा कौशल त्रिपाठी, डा जय सिंह, डा राघवेन्द्र दीक्षित, डा अभिषेक कुमार, डा ब्रजेश सिंह परिहार समेत अनेक लोगों ने विचार रखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *