झांसी मे चमत्कार करेगी भारतीय प्रजाशक्ति पार्टी!

झांसी: दिग्गजों  की टीम कही जाने वाले राजनैतिक दल और बड़े चेहरो  को चुनौती देने के लिये नगर निगम चुनाव मे  अपनी हैसियत के हिसाब से मैदान मे आ रही भारतीय प्रजाशक्ति पार्टी का ऐसा दांव सामने आने वाला है, जिसके बाद पार्टी चमत्कार कर सकती है।

आज पार्टी की बैठक अध्यक्ष पंकज रावत के आतिथ्य मे  हुयी।

भारतीय प्रजाशक्ति पार्टी की बैठक में महानगर के विकास पर गंभीरता से मंथन हुआ और निर्णय लिया गया कि पार्टी महापौर और सभी सामान्य सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी साथ ही आरक्षित वार्डों में सामान्य जाति की आवाज बुलन्द करने के लिये चुनाव का बहिष्कार करेगी। बैठक में चुनावी घोषणा पत्र कल दिनांक 25/10/2017 को जारी करने का निर्णय भी पारित हुआ।

बैठक में बोलते हुए पार्टी के रा. अध्यक्ष पं. पंकज रावत ने कहा कि घोषणा पत्र में शामिल मुद्दे हमारे पूर्व के महापौर का नकारापन है। हम स्मार्ट सिटी का दर्जा तो रखते है लेकिन क्या हमारे नगरवासियों को वह सुविधायें मिल रही है जो उन्हें मिलना चाहिए।

आज भी झांसी महानगर में कई ऐसे वार्ड हैं जो पीने के पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिये तरस रहें है। पं. पंकज रावत ने कहा कि फिर काहे की स्मार्ट सिटी। उन्होंने कहा कि सामान्य वर्ग महानगर को विकसित बनाने के लिये आगे आये।
बैठक में धरन शर्मा, सुदर्शन तोमर, राधारमन उपाध्याय, प्रीति साहू, मीना, नीरजा रावत, जयकिशन गोस्वामी, आकाश, सुनील सैनी, राहुल पटैरिया, प्रभात रावत, कमलेश मलिक, अवनीन्द्र कौशिक, प्रद्युम्न मिश्रा, रोहित सावला, अभिवन तोमर, आकाश, अर्जुन रावत, दीपक घुटरिया, श्लोक शाक्या, सुमन अहिरवार, देवकुंवर, सुमित गुप्ता, राधेश्याम पटैरिया, अवधेश ठाकुर आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *