टेक्सास 6 नवबंरः अमेरिका के दक्षिण टेक्सास में चर्च में आतंकी हमले में करीब 26 लोगों की मौत हो गयी। राष्टपति टंप ने हादसे पर दुःख व्यक्त किया है। बताया जा रहा है कि प्रार्थना के समय हादसा हुआ।
प्रार्थना के समय एक बंदूकधारी चर्च में घुसा और उसने फायरिंग कर दी।चर्च के आसपास पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
पुलिस ने हमलावर के मारे जाने की पुष्टि की है। टंप ने घायलो और मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्हांेने कहा कि जापान और हम हालातों पर नजर बनाएं हुये है।