पटना 23 अक्टूबर: आज तड़के छठपर्व के लिये जा रही चार महिलाओ की ट्रेन की चपेट मे आने से मौत हो गयी। इससे परिवार मे मातम पसर गया।बताया जा रहा है कि अदलपुर रेलवे टैक पर महिलाएं गंगा स्नान के लिये जा रही थी।
यह महिलाएं जमालपुर एक्सप्रेस मे सवार होना चाहती थी।इस बीच उस टैक पर भागलपुर दानापुर इंटरसिटी आ गयी। गाड़ी चपेट मे आने से पांच महिलाओ की मौके पर ही मौत हो गयी।
ट्रेन की चपेट में आकर चार महिलाओं की मौत हो गई. मृतक सभी महिलाएं एक ही गांव आमरी की है, जिनका नाम है- रेखा देवी 39 साल, अनीता देवी 38 साल , गीता देवी 35 साल और विजो देवी 38 साल. गंभीर रूप से घायलों में मनोज रवि दास, रुक्मणी देवी, लहुंग मांझी, गिरीश शर्मा.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना के समय कोहरा छाया हुआ था. सुबह 7.15 बजे भागलपुर दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस बिना हार्न दिये चुपके से आई और इन महिलाओं को मौत की नींद सुला कर चली गई.
घटना के बाद गंभीर रूप से घायल महिलाओं और पुरूषों को धरहरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती करया गया. फिर उन्हें बेहतर इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया गया.