Lucknow…
त्योहारी सीजन में विमानों का किराया आसमान पर पहुंचा.
25 हज़ार से ज्यादा का बिका मुंबई-लखनऊ का हवाई टिकट.
16 हज़ार से ज्यादा का दिल्ली से लखनऊ आने का हवाई टिकट.
दूसरी जगह पर आने-जाने के टिकट दामों में भारी इजाफा..
Lucknow…
समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से मुरादाबाद कमिश्नर को हटाने की मांग की है !!
उत्तर प्रदेश में हो रहे विधान सभा उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने मुरादाबाद के कमिश्नर IAS आंजनेय कुमार सिंह को हटाने की मांग की है.
चुनाव आयोग को भेजे गये ज्ञापन में कहा गया है IAS आंजनेय कुमार सिंह सिक्किम कैडर के अफसर है जो उत्तर प्रदेश में 9 साल 8 महीने से प्रतिनियुक्ति पर तैनात हैं.
मुरादाबाद मंडल में इनका कार्यकाल 5 वर्ष 8 महीने से अधिक हो गया है. ऐसे में कमिश्नर को हटाए बगैर कुंदरकी में 13 नवंबर को उपचुनाव स्वतंत्र निष्पक्ष भय मुक्त संपन्न हो पाना संभव नहीं है.
आंजनेय सिंह के रामपुर के कलेक्टर रहने के समय से ही सपा उनको हटाने की मांग करती रही है. लेकिन चुनाव में आयोग ने उन्हें नहीं हटाया…