झांसीः जनता के प्रतिनिधि होने के नाते गरौठा विधायक चिरगांव थाने मे बैठे लड़को की सिफारिश करने पहुंचे। यहां थानेदार ने जो अपने तेवर दिखाये, तो विधायक जवाहर लाल राजपूत भागते नजर आये।
बताते है कि चिरगांव पुलिस ने सात लड़कों को किसी मामले मे पकड़ लिया। पुलिस का कहना है कि लड़कों को पूछताछ के लिये लाया गया है। जब लड़कों के परिजनो ने पुलिस से संपर्क किया और उन्हे छोड़ने की बात की, तो मामला कुछ और ही सामने आया।
परिजनो का आरोप है कि पुलिस लड़कों को छोड़ने के एवज मे सात लाख रूपये की मांग कर रही है। परिजनो का कहना है कि यदि सात लाख होते, तो हम दे नहीं देते। फिर किस बात के पैसे दे ? लड़कू का गुनाह क्या है? पुलिस उन्हे लड़कों का गुनाह भी नहीं बता रही।
पुलिस से परेशान परिजन जब विधायक गरौठा जवाहर लाल राजपूत के पास पहुंचे, तो वह थाने चलने को तैयार हो गये। थाने मे उन्होने जब थानेदार से लड़कों को छोड़ने की बात कहीं, तो थानेदार ने विधायक को समझाया कि उन्हे कानून न सिखायंे। वो भाजपा के वरिष्ठ नेताओ के संपर्क मे है।
थानेदार के मुंह से अपनी पार्टी के बड़े नेताओ की संबंध की बात सुनने के बाद विधायकजी अपनी फजीहत कराने से पहले निकल लिये। परिजन समझ नहीं पा रहे कि आखिर पुलिस ने लड़कों को पकड़ा क्यो है? वो पुलिस के सीनियर अधिकारियांे से कल मुलाकात करेगे।