संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पर गाँधी और शास्त्री जयंती के अवसर पर कार्यक्रम हुआ आयोजित
धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों को सफल बनाने हेतु डॉ० संदीप ने जनता से किया आव्हान
झाँसी। हमारे देश में 2 अक्टूबर का दिन विशेष महत्व रखता है इस दिन हमारे देश में दो महापुरुषों ने जन्म लिया था। ‘करो या मरो’ का नारा देकर महात्मा गांधी ने देश को आजादी दिलाने में प्रमुख योगदान दिया, वहीं ‘जय जवान जय किसान’ का नारा देने वाले धरतीपुत्र लाल बहादुर शास्त्री प्रधानमंत्री के रूप में देश की बागडोर संभाल कर देश को विकास की ओर अग्रसर किया। यह दिन पूरे देश भर में सार्वजनिक अवकाश के रूप में भी मनाया जाता है प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी महापुरुषों के सम्मान के क्रम में संघर्ष सेवा समिति पर महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें संघर्ष सेवा समिति के संस्थापक डॉक्टर संदीप एवं पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा महात्मा गाँधी और लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर तिलक कर माल्यार्पण किया गया और सभी ने दोनों महापुरुषों के बलिदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये। इस अवसर पर डॉक्टर संदीप ने आव्हान करते हुए कहा सनातन धर्म के प्रमुख त्यौहार नवरात्रि के अवसर पर विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। लेकिन कई बार देखा गया है कुछ अराजक तत्वों द्वारा सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया जाता है। इस वर्ष हम संघर्ष सेवा समिति और एंटरटेनमेंट टैलेंट क्लब के संयुक्त तत्वाधान में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने जा रहे हैं, जिसमें हम लोगों ने प्रत्येक आगंतुक के लिए कलावा और टीका लगाना अनिवार्य किया है और साथ ही हम सभी कार्यक्रम आयोजकों से आवाहन करते हैं कि आप भी इसी प्रकार से प्रयास कर कार्यक्रम आयोजित करें जिससे हमारे धार्मिक कार्यक्रमों की महत्वता, संस्कृति एवं मर्यादा पर कोई प्रश्न चिन्ह न उठा सके। इस अवसर पर सूरज तिवारी, रतिराम, शिवम गौतम, दीक्षा साहू, मयंक अनुरागी, संजीव झास्या, संदीप नामदेव, कमल मेहता, सुशांत गुप्ता, आशीष विश्वकर्मा, अरुण पांचाल, एड.यशवंत नगरा, चित्रांक द्विवेदी, अविनाश पॉल, देवेंद्र सेन, राकेश अहिरवार, राजू सेन व मास्टर मुन्नालाल आदि उपस्थित रहे।