पाकिस्तान को उखाड़ फेंको, हम भारत के साथ’; PAK से किसने लिखा जयशंकर को ओपन लेटर?

पाकिस्तान को उखाड़ फेंको, हम भारत के साथ’; PAK से किसने लिखा जयशंकर को ओपन लेटर?*

_बलूचिस्तान के नेता मीर यार बलूच ने भारत का समर्थन करते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखा है। उन्होंने पाकिस्तान और चीन के खतरनाक गठजोड़ का खुलासा किया, जिसमें चीन द्वारा पाकिस्तान में सेना तैनात करने की संभावना भी शामिल है।_

दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने इंडियन फार्माकोपिया का 10वां एडिशन जारी किया।

उन्होंने कहा, “सबसे पहले मैं आप सबको वर्ष 2026 के आगमन पर आप सबको बधाई देता हूं। आपको इस बात के लिए भी शुमकामना देता हूं कि फार्माकोपिया कमीशन ने 17 साल पूरे कर लिए हैं और यह अब 18वें में प्रवेश कर रहा है। मैं फार्माकोपिया कमीशन को स्थापना दिवस की बधाई देता हूं। बहुत खुशी की बात है कि हमने फार्माकोपिया का 10वां एडिशन आज जारी किया है और वह आज भारत के लिए दुनिया के लिए वरदान साबित होगा और फार्माकोपिया की दुनिया में वो अपना एक स्थान बनाएगा। मैं इसके लिए बधाई देता है। इंडियन फार्माकोपिया ने जो काम किया है वो एक तरीके से उसने नियामक प्रणाली की नींव को रखा है और उसको मजबूत बनाया है। इसके साथ ही गुणवता में बेंच मार्क स्थापित करने का नियामक प्रणाली को लागू करना है उसको बेंच मार्क करने का काम फार्माकोपिया ने किया है…इन्होंने बहुत छोटी अवधि में बहुत लंबी यात्रा फार्माकोपिया कमीशन ने किया है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *